डॉ. देवेन्द्र जैन को मिला यंग साईंटिस्ट अवार्ड-2014
सोसायटी ऑफ एन्वायरमेंट एण्ड डवलपमेंट, नई दिल्ली ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. देवेन्द्र जैन को डॉ. एस. सी. श्रीवास्तव मेंमोरियल यंग साईंटिस्ट अवार्ड 2014 प्रदान किया गया है।
सोसायटी ऑफ एन्वायरमेंट एण्ड डवलपमेंट, नई दिल्ली ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. देवेन्द्र जैन को डॉ. एस. सी. श्रीवास्तव मेंमोरियल यंग साईंटिस्ट अवार्ड 2014 प्रदान किया गया है।
डॉ. जैन को यह अवार्ड उनके माइकोसिंथेसिस ऑफ सिल्वर नेनो पारटिकल्स यूजिंग एस्परजिलस फ्लेवस स्ट्रेन एमटीसीसी 270 एण्ड इट्स एक्टीविटी अगेन्स्ट हयुमन पेथोजेनिक माइकोबेक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस शोध पत्र पर दिया गया है।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर मालू ने डॉ. जैन को उनकी इस उपलब्धि के लिये उन्हें बधाई दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal