स्वंय सेवी संस्था डॉ फॉर यु ने तीसरी लहर की तैयारी को लेकर चिकित्सा एंव स्वास्थय विभाग का किया सहयोग


स्वंय सेवी संस्था डॉ फॉर यु ने तीसरी लहर की तैयारी को लेकर चिकित्सा एंव स्वास्थय विभाग का किया सहयोग 

उक्त संस्था द्वारा जिले की सलूम्बर अस्पताल में 20 बेड परसाद,सराड़ा,गोगुन्दा सी एच सी पर 10 बेड के आई सी यु स्तर के वार्ड बनवाये जाएंगे जिसमें सभी आवश्यक इक्यूपमेंट की व्यवस्था यह संस्था करेगी

 
CHC parsaad
 संस्था द्वारा उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाकर नागरिको को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाई जाएगी

देश में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था डॉक्टर फॉर यु ने उदयपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व तैयारी के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर फॉर यु के निदेशक सान्दीपन ने सम्पर्क कर उदयपुर जिले की चिकिसा सुविधाओं में मदद करने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वीकार कर अनुमति दी गई है जिसके अन्तर्गत उक्त संस्था द्वारा जिले की सलूम्बर अस्पताल में 20 बेड परसाद, सराड़ा, गोगुन्दा सी एच सी पर 10 बेड के आई सी यु स्तर के वार्ड बनवाये जाएंगे जिसमें सभी आवश्यक इक्यूपमेंट की व्यवस्था यह संस्था करेगी।

साथ ही जहाँ आवश्यक होगा स्टाफ भी जैसे डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही संस्था द्वारा उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा शिविर लगाकर नागरिको को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें कोरोना के एंटीजन टेस्ट भी चिकिसा विभाग के सहयोग से किये जायेंगे शिविर की शुरुआत के लिए आज डॉक्टर फॉर यु की मेडिकल टीम को समारोह पूर्वक परसाद सी एच सी से झण्डी दिखाकर कांग्रेस पार्टी के सी डब्ल्यू सी सदस्य व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, सराड़ा ब्लॉक सी एम एच ओ डॉ सुरेश मंडावरिया, परसाद सी एच सी इंचार्ज डॉ मनीष पाठक ने रवाना किया।

डॉक्टर फॉर यु की मेडिकल टीम में उदयपुर के इंचार्ज डॉ किशन रघुवंशी, एच आर हेड विपुला तिवारी, नर्सिंग स्टाफ, सहायक सहित सदस्यों ने सराड़ा तहसील के बलुआ ग्राम पंचायत में जाकर शिविर लगाया और क्षेत्र के नागरिकों को चिकिसा सुविधा प्रदान की यह शिविर सप्ताह में छः दिन अलग अलग ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जाएंगे जहाँ जरूरत होगी वहा दुबारा शिविर लगाया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal