डॉ  खलील अगवानी सम्मानित

डॉ  खलील अगवानी सम्मानित 

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मदन मोहन मालवीया आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी को सम्मानित किया गया।  
 
डॉ  खलील अगवानी सम्मानित
लोकसभा आम चुनाव-2019 में उत्साह, ऊर्जा व मनोयोग द्वारा सहयोग कर  लोकतंत्र महोत्सव को सफल बनाने में जिन समाजसेवियों का सहयोग रहा, उन्हें आज सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान अतिरिक्त जिलाधीश ओ.पी.बुनकर, जिला आइकॉन  इलेक्शन परवीन बानो द्वारा दिया गया। 
 

उदयपुर 25 जनवरी 2020। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मदन मोहन मालवीया आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित दशम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी को सम्मानित किया गया।  

लोकसभा आम चुनाव-2019 में उत्साह, ऊर्जा व मनोयोग द्वारा सहयोग कर  लोकतंत्र महोत्सव को सफल बनाने में जिन समाजसेवियों का सहयोग रहा, उन्हें आज सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान अतिरिक्त जिलाधीश ओ.पी.बुनकर, जिला आइकॉन  इलेक्शन परवीन बानो द्वारा दिया गया। 

डॉ  अगवानी ने उदयपुर में पहली बार दरखान वाड़ी मस्जिद में सभी इमाम, मौलाना, हाफिज की बैठक कर पुनीत शर्मा, लतिफुद्दीन पठान के तत्वाधान में सभी को शपथ दिला कर वोटिंग का महत्व बताया, अपने वोट का अधिकार बताया, जिसका समाज में अधिक असर दिखाई दिया और वोटिंग भी अधिक हुई।

डॉ अगवानी सभी सरकार कि योजनाओं को समय समय पर किर्याविन्त करते रहते है। चुनाव, टीकाकरण, भ्रूण हत्या रोकथाम, सरकारी दस्तावेज, रक्तदान  शिविर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, और बेटी का घर  बसाओं, पर्यावरण, नशा मुक्ति शिविर, रोजगार शिविर, चिकित्सा शिविर, सामूहिक शादी सम्मेलन, इत्यादि से समाज की सेवा करते है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal