समीधा संस्थान द्वारा डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयन्ती मनाई


समीधा संस्थान द्वारा डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयन्ती मनाई

किसी ने पुरे आत्मविश्वास के साथ भजन गाया तो किसी ने गज़ल, किसी ने तबला बजा कर तालियाँ लूटी तो किसी ने बाँसूरी की मधुर धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दृष्टिबाधित बच्चों की ऐसी प्रतिभा को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया। मौंका था दृष्टिबाधितों के भगवान कहे जाने वाले और ब्रेल लिपी के जनक डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयंन्ती का। जिसे मेवाड़ एवं आस-पास के हिस्सों से आये दृष्टिहीन बच्चों के साथ अम्बामाता स्थित राजस्थान प्रज्ञा चक्षु अन्ध विद्यालय मे समीधा संस्थान द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

 
समीधा संस्थान द्वारा डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयन्ती मनाई

किसी ने पुरे आत्मविश्वास के साथ भजन गाया तो किसी ने गज़ल, किसी ने तबला बजा कर तालियाँ लूटी तो किसी ने बाँसूरी की मधुर धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दृष्टिबाधित बच्चों की ऐसी प्रतिभा को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया। मौंका था दृष्टिबाधितों के भगवान कहे जाने वाले और ब्रेल लिपी के जनक डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयंन्ती का। जिसे मेवाड़ एवं आस-पास के हिस्सों से आये दृष्टिहीन बच्चों के साथ अम्बामाता स्थित राजस्थान प्रज्ञा चक्षु अन्ध विद्यालय मे समीधा संस्थान द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मधुलिका सिंह मेवाड़ ने कहा कि इन बच्चों को भगवान ने आँखो की रोशनी तो नही दी लेकिन अंतरात्मा मे ऐसी शक्ति दी और दिमाग को इतना तेज बनाया कि सामान्य इन्सानों से भी ज्यादा प्रतिभाशाली है। उन्होने कहा कि समीधा संस्थान द्वारा इन बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि सरकार की और से पूर्व मे भी बच्चों को लेपटाप की उपलब्धता करवाई गई थी। वर्तमान मे अब विद्यालय मे हॉल निर्माण, लेट बाथ और शेड के लिए सरकार से मदद करवाने का प्रयास करेंगे इसमें जो भी पैसा कम पडेगा वह निगम द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होने कहा कि डॉ. लूईस की ब्रेल लिपी ने दृष्टिबाधितों को पढऩे – लिखने और अपनी अभिव्यक्ति को दर्शाने का माध्यम दिया है

समीधा  के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि दृष्टिबाधित बच्चों ने बारी-बारी से भजन, गज़ल, गीत, बाँसूरी वादन, तबला वादन जैसी कई प्रस्तुतियाँ देकर अतिथियों का दिल जीत लिया। विभिन्न स्कूलों से आये दृष्टिबाधित बालकों एवं उनके अध्यापको सहित विद्यालय के पूर्व छात्रो ने कार्यक्रम मे शिरकत की और एक दूसरे से मिल कर बेदह खुश नजर आये।

समीधा संस्थान द्वारा डॉ. लुईस ब्रेल की 210वीं जयन्ती मनाई

कार्यक्रम के दौरान डॉ. मधुलिका सिंह मेवाड़ ,महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, समीधा सचिव की सचिव रीना राठौड़ देवस्थान उपायुक्त दिनेश कोठारी, शिक्षा उपनिदेशक शिव गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डाँगी, दुर्गेश सुखवाल, प्रो.जी. एल. तलेसरा, क्षैत्रीय पार्षद रमेश चन्देल, विद्यालय प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा, रणवीर सिंह, प्रमीला पगारिया, आरएमजीबी के जीएम अशोक कुमार पारिख ने सभी दृष्टिहीन अध्यापको वीरेन्द्र अहारी, श्रीलाल रावत, बच्चों एवं विद्यालय की केयर टेकर रूपा बाई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags