18 साल पहले आए थे उदयपुर , झीलों को लेकर भी जताई थी चिंता
उदयपुर, December 28, 2024: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का गुरुवार, December 26, 2024 रात को निधन हो गया। वे करीब 18 साल पहले उदयपुर आए थे। यहां विद्या भवन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उदयपुर की झीलों को लेकर चिंता व्यक्त की और विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. अनिल मेहता ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 21 जुलाई 2006 को विद्या भवन सोसायटी की प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में आए थे। वे विद्या भवन के तत्कालीन अध्यक्ष जगत मेहता के निमंत्रण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने विद्या भवन, पर्यावरण संरक्षण, झील संरक्षण पर विस्तृत चर्चा भी की थी।
विद्या भवन की 75 वर्ष की यात्रा और झील पर्यावरण पर लगी प्रदर्शनी दिखाने की जिम्मेदारी डॉ. अनिल मेहता को मिली थी। इस दौरान आयोजन में तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नमो नारायण मीणा, वासुदेव देवनानी, तत्कालीन राज्यपाल प्रतिभा पाटिल, डॉ. गिरजा व्यास आदि की मौजूदगी रही।
यहां उद्बोधन में मनमोहनसिंह ने विद्या भवन के लिए कहा था कि "मेरे लिए यह निस्वार्थ सेवा और शिक्षा के पवित्र केंद्र की तीर्थ यात्रा है। विद्या भवन हमारे अच्छे नागरिक होने के गौरवशाली प्रतीकों में से एक है"। उन्होंने आगे कहा कि "मेरे अच्छे दोस्त जगत मेहता ने अपने पिता और विद्या भवन से जुड़े लोगों के अच्छे काम को आगे बढ़ाया है। जब मैं पहली बार एक छात्र के रूप में इंग्लैंड गया था, तो तत्कालीन विदेश सचिव जगत मेहता से मिला। हम करीब 50 साल से दोस्त हैं।" उन्होंने डॉ. मोहनसिंह मेहता के योगदान को याद किया और उनकी दी जाने वाली शिक्षा को वैज्ञानिक सोच और मानवतावाद से प्रेरित बताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal