डाॅ. ओ.पी.चपलोत ने जेएसजी मेवाड़ रिजन के निर्विरोध संस्थापक अध्यक्ष के रूप में ली शपथ


डाॅ. ओ.पी.चपलोत ने जेएसजी मेवाड़ रिजन के निर्विरोध संस्थापक अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

जैन सोश्यल ग्रुप अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा घोषित किये गये मेवाड़ रिज़न का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह आज सौ फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। जिसके मुख्

 
डाॅ. ओ.पी.चपलोत ने जेएसजी मेवाड़ रिजन के निर्विरोध संस्थापक अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

जैन सोश्यल ग्रुप अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा घोषित किये गये मेवाड़ रिज़न का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह आज सौ फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जेएसजीआईएफ के अध्यक्ष निर्वाचित अजीत लालवानी, विशिष्ट अतिथि निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष किरणमल सावनसुखा थे जबकि अध्यक्षता गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने की। समारोह का उद्घाटन जेएसजीआईएफ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सेठिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कटारिया ने मेवाड़ रिज़न के निर्विरोध संस्थापक अध्यक्ष बनें डाॅ.ओ.पी.चपलोत को शपथ के रूप में संकल्प दिलाया। सेठिया ने डाॅ. चपलोत को अध्यक्षीय पिन प्रदान की। साथ ही श्रीमती शंभूदेवी चपलोत ने भी संकल्प लिया। कटारिया ने कहा कि डाॅ. चपलेात धर्म, कर्म एवं क्रिया से एक परिपूर्ण जैनी है जिनका मेरे दिल में बहुत सम्मान है। हम राजनीतिज्ञ यदि आमजन को जैन की परिभाषा समझा पायें तो हुए बहुत भाग्यशाली होगे। भावी पीढ़ी में भी हमे संस्कार के बीज रोपित करने होंगे।

इस अवसर पर जेएसजीआईएफ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सेठिया ने समारोह में मेवाड़ रिज़न के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि यह क्षण स्वर्णिम इतिहास लिखा जायेगा क्योंकि देश का यह 11 वां रिज़न-470 बना है।

इन्होेंने ली शपथ- मेवाड़ रिजन की कार्यकारिणी को भूतपूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने मेवाड़ रिज़न की नवगठित कार्यकारिणी के अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक शैलेष जैन, चेयरमेन इलेक्ट आर.सी.मेहता, वाइस चेयरमेन डाॅ.रोशनलाल जोधावत, निर्मल पोखरना, सचिव पंकज माण्डावत, संयुक्त सचिव सुशीम कुमार सिंघवी, अनुभव चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहन बोहरा, पीआरओ प्रशासन राजमल जैन, पीआरओ ग्रीटिंग अरूण माण्डोत के साथ ही विभिन्न जोन कोर्डिनेटर डाॅ. कमल नाहर, अतिसुन्दर जैन, अनिल नाहर, जितेन्द्र हरकावत, हिमांशु मेहता, महेश जैन, प्रशान्त जैन तथा अलोक पगारिया को शपथ दिलायी।

चार ग्रुपों को मिला शपथ – समारोह में चार नये ग्रुप जेएसजी स्टार, कल्पतरू, नवकार तथा अर्हम के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी को अभय सेठिया, सुरेश कोठारी, पंकज वी.सिंघवी, अशेाक जैन, यशवन्त एन.कापड़ी, शरद शाह, श्रीमती किरण जैन राकेश जैन ने चार्टर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जेएसजी ज्वैल ग्रुप के गठन की घोषणा की गई।

मेवाड रिजन के संस्थापक चेयरमेन ओ.पी. चपलोत ने कहा कि जेएसजी में युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ायी जायेगी। इसमें एक-दूसरे के परस्पर सहयोग के नेटवर्किंग पर विशेष जोर दिया जायेगा। उन्होेंने कहा कि युवाओं का उद्यमिता विकास के साथ सामाजिक दायित्व का बोध कराना एवं देश को संस्कारवान बनाना ही जेएसजी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होेंने कहा कि उदयपुर में जेएसजी के 24 ग्रुप होने के बाद उदयपुर को अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन द्वारा गत 1 जनवरी को मेवाड़ रीजन घोषित किया गया।

समारोह को मुख्य अतिथि जेएसजीआईएफ के अध्यक्ष निर्वाचित अजीत ललवानी एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी संबोधित किया। समारोह में शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डाॅ.ओ.पी.चपलोत एवं उनकी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

इससे पूर्व आयोजन स्थल पर सभी सदस्यों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सदस्यों को संगठन के बारें में विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ संगठन को वैश्विक स्तर और मजबूत बनाने पर गहन मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया। अंत मे संचिव पंकज माण्डावत ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जेएसजी इन्टरनेशन फेडरेशन के महासचिव ललित यू.शाह, नाॅर्दन रिज़न के चेयरमेन सी.एस.जैन, सी.ए.एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीए डाॅ. महावीर चपलोत, एडवोकेट हर्ष मेहता, पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता, उद्योगपति राजकुमार सुराणा, विजेन्द्र बापना सहित अनेक पदाधिकारी एवं करीब ढाई हजार सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags