उदयपुर 5 जनवरी 2021। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात 56 आईपीएस अधिकारियो की तबादला सूची जारी की। अब उदयपुर के एसपी डॉ राजीव पचार होंगे और आईजी सत्यवीर सिंह होंगे। वहीँ वर्तमान एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई उदयपुर में ही एसीबी में डीआईजी के पद पर लगाया गया है जबकि वर्तमान आईजी श्रीमती बिनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति जयपुर के पद की ज़िम्मेदारी दी गई है।
वहीँ आईपीएस के तबादलो के बाद राज्य सरकार आज मंगलवार सुबह एएसपी/डिप्टी के तबादलों की सूची भी जारी कर दी गई। प्रदेश भर में 103 तबादले किये गए है।
उदयपुर सीआईडी एसएसबी जोन में उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह को कोटा ग्रामीण वृत, जीआरपी उदयपुर में उप अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण को जालोर वृत, सलूम्बर वृत्ताधिकारी रतनलाल चावला को उदयपुर यातायात पुलिस उप अधीक्षक उदयपुर, यातायात पुलिस उप अधीक्षक सुधा पालावत को सलूम्बर वृत्ताधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है।
प्रतापगढ़ में उप अधीक्षक कैलाशचंद्र खटीक को ऋषभदेव वृत्ताधिकारी, अजमेर में उप अधीक्षक डूंगर सिंह चुण्डावत को अभय कमांड कंट्रोल रूम में उप अधीक्षक, खेरवाड़ा में उप अधीक्षक रामचंद्र सिंह को भीलवाड़ा भेजा गया है। उदयपुर साइबर सेल के उप अधीक्षक गोपालसिंह भाटी को किशनगढ़ वृत्त, ऋषभदेव वार्त्ताधिकारी विक्रम सिंह को बांसवाड़ा भेजा गया है।
जाने उदयपुर के नए एसपी डॉ राजीव पचार और आईजी सत्यवीर सिंह के बारे में
मूलतः झुंझुनू निवासी डॉ राजीव पचार एमबीबीएस है, उदयपुर में लगाए गए एसपी डॉ राजीव पचार वर्तमान में पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (उत्तर) के पद पर थे। सिरोही, जैसलमेर, डूंगरपुर, कोटा (ग्रामीण), अलवर में एसपी की ज़िम्मेदारी संभाल चुके है। इसके अतिरिक्त जयपुर में ही एसीबी में भी जिला पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल चुके है।
वहीँ उदयपुर के नए आई जी सत्यवीर सिंह मूलतः अलवर जिले के निवासी है। इतिहास में एमए सत्यवीर सिंह वर्तमान में आईजी आर्म्ड बटालियन जयपुर के पद पर थे , 2010 में इनका आईपीएस में प्रमोशन हुआ। इसके बाद कमांडेंट तीसरी बटालियन बीकानेर, एसपी दौसा, डीआईजी जयपुर, एसपी सीकर, कोटा सिटी, एसपी मानवाधिकार जयपुर एवं सीआईडी सीबी भी रह चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal