डॉ. राजेश्वरी करेंगी अमेरिका में पत्रवाचन
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा जीवंत विरासत संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के तहत फाउण्डेशन शहर की व्याख्याता, डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन को अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विरासत कार्यशाला में मेवाड़ की जीवंत विरासत विषय पर व्याख्यान देने भेजा गया है।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा जीवंत विरासत संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के तहत फाउण्डेशन शहर की व्याख्याता, डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन को अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विरासत कार्यशाला में मेवाड़ की जीवंत विरासत विषय पर व्याख्यान देने भेजा गया है।
21 से 27 जुलाई तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन अमेरिका रवाना हो गई है। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग की असोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन हॉवर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा बोस्टन में आयोजित इस कार्यशाला में मेवाड़ की जीवंत विरासत के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए शोध जिनमें पत्र, स्मारक, इतिहास, फोटोग्राफी, विज्ञान एवं कला आदि अनेक चीजों का उल्लेख है, पर व्याख्यान देंगी।
डॉ. नरेन्द्रन अपने शोध को भावी पीढ़ी के जानकारी के लिए संरक्षित रखने हेतु फाउण्डेशन को भेंट करेगी। उल्लेखनीय है कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने दो वर्ष पूर्व मेवाड़ के जीवंत विरासत को संरक्षण एवं संवर्धन प्रदान करने हेतु एक वृहद् परियोजना पर कार्य शुरू किया है। डॉ. नरेन्द्रन का व्याख्यान इसी की एक कड़ी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal