हृदय रोग चिकित्सकों की देश की सर्वोच्च फोरम ‘इंडिया लाइव’ में डाॅ रमेश पटेल के केस को सराहा


हृदय रोग चिकित्सकों की देश की सर्वोच्च फोरम ‘इंडिया लाइव’ में डाॅ रमेश पटेल के केस को सराहा

सोमवार 5 मार्च को चैन्नई में आयोजित तीन दिवसीय (28 फरवरी से 3 मार्च) हृदय रोग चिकित्सकों की सर्वोच्च फोरम ‘इंडिया लाइव 2018’ में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डाॅ रमेश पटेल द्वारा प्रस्तुत जटिल केस ‘क्रोनिक टोटल आॅक्लूशन’ को सराहा। साथ ही ‘कैथ लैब में जटिलताओं’ के सत्र में राजस्थान से एकमात्र हृदय रोग चिकित्सक डाॅ रमेश पटेल ने अध्यक्षता की।

 
हृदय रोग चिकित्सकों की देश की सर्वोच्च फोरम ‘इंडिया लाइव’ में डाॅ रमेश पटेल के केस को सराहा

सोमवार 5 मार्च को चैन्नई में आयोजित तीन दिवसीय (28 फरवरी से 3 मार्च) हृदय रोग चिकित्सकों की सर्वोच्च फोरम ‘इंडिया लाइव 2018’ में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डाॅ रमेश पटेल द्वारा प्रस्तुत जटिल केस ‘क्रोनिक टोटल आॅक्लूशन’ को सराहा। साथ ही ‘कैथ लैब में जटिलताओं’ के सत्र में राजस्थान से एकमात्र हृदय रोग चिकित्सक डाॅ रमेश पटेल ने अध्यक्षता की।

इस फोरम में देश से कई कार्डियोलोजिस्ट ने भाग लिया था।

डाॅ रमेश पटेल ने बताया कि 57 वर्षीय रोगी की हृदय की दो मुख्य धमनियों में शत-प्रतिशत ब्लाॅकेज था। जिसका विशेष ‘क्राॅस बाॅस तकनीक’ द्वारा इलाज किया गया। इस तकनीक में एक विशेष कैथेटर जिसे सीधे ब्लाॅकेज में पंक्चर कर स्टेंटिग की गई। यह तकनीक उन रोगियों में इस्तेमाल की जाती है जिनके लम्बे समय से ब्लाॅकेज हो। यह तकनीक देश के चुनिंदा चिकित्सा केन्द्रों पर उपलब्ध है। इस तकनीक के लिए डाॅ रमेश पटेल विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags