डॉ. सतीश शर्मा को ‘द सुजन राजस्थान लाईफटाईम वाईल्डलाईफ कंज़र्वेशन अवार्ड


डॉ. सतीश शर्मा को ‘द सुजन राजस्थान लाईफटाईम वाईल्डलाईफ कंज़र्वेशन अवार्ड  
 

प्रदेश के ख्यातनाम पर्यावरणविद् व सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश शर्मा को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में दी जा रही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रविवार को ‘द सुजन राजस्थान लाईफटाईम वाईल्डलाईफ कंज़र्वेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
 
डॉ. सतीश शर्मा को ‘द सुजन राजस्थान लाईफटाईम वाईल्डलाईफ कंज़र्वेशन अवार्ड
डॉ. शर्मा को उनकी 40 वर्षों के लगातार वन्यजीव संरक्षण, शोध व अध्ययन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत 71 हजार रुपये की धनराशि का चैक, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

उदयपुर, 1 मार्च 2020 । प्रदेश के ख्यातनाम पर्यावरणविद् व सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश शर्मा को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में दी जा रही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रविवार को ‘द सुजन राजस्थान लाईफटाईम वाईल्डलाईफ कंज़र्वेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

सवाईमाधोपुर में टाईगर वॉच संस्थान द्वारा आयोजित नवें ‘द फतेहसिंह राठौड़ वाईल्डलाईफ कंजर्वेशन अवार्ड वितरण समारोह में स्टेट वाईल्ड लाईफ बोर्ड तथा वाईल्डलाईफ स्टेंडिंग कमेटी राजस्थान के सदस्य जैसलसिंह ने डॉ. शर्मा को उनकी 40 वर्षों के लगातार वन्यजीव संरक्षण, शोध व अध्ययन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत 71 हजार रुपये की धनराशि का चैक, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, हॉफ, जीवी रेड्डी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी, मनोज पाराशर, मुकेश सैनी, पूर्व फिल्ड डायरेक्टर साहू, बाघ विशेषज्ञ वाल्मिकी थापर व बड़ी संख्या में पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमी मौजूद थे।

समारोह में वन्यजीव संरक्षण के तहत चिकित्सा सेवाएं देने के लिए डॉ. हिमांशु व्यास तथा वन्यजीव संरक्षण के लिए जनजागरूकता पैदा करने के लिए डूंगरपुर के पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक वीरेन्द्रसिंह बेड़सा को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये के पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए ।  

डॉ. शर्मा, डॉ. व्यास व बेड़सा को यह सम्मान प्राप्त होने पर जिले के पर्यावरणप्रेमियों सहित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व वागड़ नेचर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal