डॉ शशि थरुर लिखित ’एन ऐरा ऑफ डार्कनेस: दी ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया’ का विमोचन
प्रभा खेतान फाउडेंशन एवं उदयपुर कल्चरल रेंडेजवज़ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ शशि थरुर द्वारा लिखित ’एन ऐरा ऑफ डार्कनेस: दी ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया’ पुस्तक का विमोचन 4 दिसंबर 2016 को रैडिसन ब्लू में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोक सभा के सदस्य डॉ शशि थरुर थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीजी अरविंद सिंह जी मेवाड़ एवं संदीप भुटोरिया थे।
प्रभा खेतान फाउडेंशन एवं उदयपुर कल्चरल रेंडेजवज़ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ शशि थरुर द्वारा लिखित ’एन ऐरा ऑफ डार्कनेस: दी ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया’ पुस्तक का विमोचन 4 दिसंबर 2016 को रैडिसन ब्लू में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोक सभा के सदस्य डॉ शशि थरुर थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीजी अरविंद सिंह जी मेवाड़ एवं संदीप भुटोरिया थे।
रैडिसन ब्लू की स्वाति अग्रवाल ने बताया कि इस पुस्तक को प्रतिष्ठित लेखक डॉ शशि थरुर ने तीक्ष्णता एवं त्रुटिहीन अनुसंधान द्वारा बताया है कि ब्रिटिश शासन भारत के लिए कैसे विनाशकारी था। कई मायनों में उपनिवेशवादियों ने भारत का शोषण किया जैसे, भारतीय कपड़ा, स्टील बनाने और शिपिंग उद्योगों का विनाश, कृषि के नकरात्मक परिवर्तन, भारतीय एवं पश्चिमी तर्क और लोकतंत्र एवं राजनीतिक स्वतंत्रता को समाप्त करना, और रेल्वे सहित ब्रिटिश शासन की अपेक्षा लाभ पर साम्राज्य के लिए समर्थन करना। कुछ अनकहे तर्क जैसे: अंग्रेजी भाषा, चाय, क्रिकेट थे लेकिन उपनिवेशवादियों के हितों की सेवा की शुरुआत भी थी। भावनात्मक तर्क से लिखी गई ’एन ऐरा ऑफ डार्कनेस: दी ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया’ भरतीय इतिहास की सबसे बड़ी अवधियों में से एक है जो कई भ्रांतियों को दूर करने का भी काम करेगी।
प्रभा खेतान फाउडेंशन एक एनजीओ है जो विभिन्न सामाजिक कल्याण गतिविधियों एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करती है। कल्चरल रेंडेजवज उदयपुर के प्रमुख व्यक्तियों की एक नवगठित संगठन है जिसमें स्वाति अग्रवाल, शुभ सिंघवी, मुमल भंडारी, रिद्धिमा दोषी, श्रद्धा मुर्डिया और कनिका अग्रवाल, रैडिसन ब्लू रिर्सोट एवं स्पा (स्थल भागीदार के रुप में ) साथ काम करते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal