डॉ. यशवन्त कोठारी को महा-श्रमण सेवा सम्मान
तुलसी साधना शिखर समिति द्वारा उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. यशवन्त कोठारी को आज महा श्रमण सेवा सम्मान प्रदान किया गया। तुलसी साधना शिखर के महामंत्री गणेश डागलिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट स्थित आचार्य महाश्रमण प्रवास स्थल पर आयोजित धर्मसभा में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य मे उनके जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिये जाने वाला यह पुरस्कार डॉ. यशवन्त कोठारी को प्रदान किया गया।
तुलसी साधना शिखर समिति द्वारा उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. यशवन्त कोठारी को आज महा श्रमण सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
तुलसी साधना शिखर के महामंत्री गणेश डागलिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट स्थित आचार्य महाश्रमण प्रवास स्थल पर आयोजित धर्मसभा में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य मे उनके जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष दिये जाने वाला यह पुरस्कार डॉ. यशवन्त कोठारी को प्रदान किया गया।
साधना शिखर राजसमन्द के कार्यकारी अध्यक्ष भँवरलाल वागरेचा एवं सचिव अरुण कोठारी ने बताया कि रोटरी अन्तराष्ट्रीय के गर्वनर जैसे कई उच्च पदों पर रहे डॉ. कोठारी को यह पुरस्कार उनके तेरापंथ धर्म-संघ एवं संघपति के प्रति उनके सम्र्पण एवं नि:स्वार्थ सेवा एवं विविध समाज सेवा के क्षैत्र जैसे विकलांग कल्याण, शिक्षा, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा बाल कल्याण में अतिमहत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रदान किया गया। इससे पूर्व डॉ. कोठारी को सर्विस अबव सेल्फ अवार्ड, शताब्दि पुरुष सम्मान, थानचन्द स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय सृजन कला प्रेरक अवार्ड, वृक्ष मित्र सम्मान, सेवा श्री सम्मान, केनेडियन पर्यावरण पुरस्कार, विज्ञान भवन दिल्ली मे पोलियो उन्मूलन सम्मान, विज्ञान समिति द्वारा उत्कृष्ठ सेवा सम्मान, भामाशाह सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, स्वाधीनता दिवस राजकीय सम्मान, महाराणा कुंभा संगीत सम्मान, जेसे अनगिनत सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
तुलसी साधना शिखर के संस्थापक अध्यक्ष भंवरलाल डागलिया, सवाईलाल पोखरना, लक्ष्मण सिंह जी कर्णावट के अनुसार इस पुरस्कार के तहत डॉ. कोठारी को एक लाख रुपये नकद के साथ प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सम्मान सामग्री भेंट की गई। डॉ. कोठारी ने आचार्य श्री महाश्रमणएवं तुलसी साधना शिखर के आयोजको को अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुवे सम्मान राशि मे अपनी तरफ से 21 हजार रुपये और प्रदान कर इस कोष से निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा दिक्षा, छात्रवृति आदि मे इस राशि से अर्जित ब्याज से सहायता करने की प्रार्थना की। कार्यक्रम संचालन मंत्री अरुण कोठारी ने किया। इस कार्यक्रम में देश के विशेष रुप से मेवाड़ एवं पश्चिम बंगाल के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal