उदयपुर ज़िले में पंचायतों के वार्ड पुनर्गठन का ड्राफ्ट जारी
उदयपुर 2 जनवरी 2026। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर ज़िले में पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, जयपुर के पत्र के क्रम में ज़िले की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों एवं ज़िला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को कर दिया गया है।
उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं ADM प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ड्राफ्ट के अनुसार ज़िला परिषद सदस्य हेतु कुल 47 वार्ड प्रस्तावित हैं। इसी प्रकार ज़िले की 20 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य हेतु 318 वार्ड तथा ज़िले की 590 ग्राम पंचायतों में वार्डपंच हेतु 4847 वार्ड प्रस्तावित हैं।
ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ ही आमजन एवं संबंधित पक्षों से दिनांक 5 जनवरी 2026 तक आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम पंचायत वार्डों से संबंधित आपत्तियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं, जबकि पंचायत समिति एवं ज़िला परिषद सदस्य वार्डों से जुड़ी आपत्तियां ज़िला कलेक्टर कार्यालय, उदयपुर के भू-अभिलेख अनुभाग (कमरा नंबर-251) में जमा कराई जा सकती हैं।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में ड्राफ्ट का अवलोकन कर आवश्यक आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं संतुलित तरीके से अंतिम रूप दिया जा सके।
#UdaipurNews #UdaipurDistrict #RajasthanPanchayat #UdaipurTimes #PanchayatiRaj #UdaipurUpdates #RajasthanNews #UdaipurTimesOfficial #GramPanchayat #ZilaParishad #PanchayatElection #UdaipurTimesNews #UdaipurAdministration
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
