ड्राफ्ट उदयपुर-2031 प्रदर्शनी


ड्राफ्ट उदयपुर-2031 प्रदर्शनी

उदयपुर को गुडगॉव जैसा बनाने की तर्ज पर आज ड्राफ्ट उदयपुर- 2031 की प्रदर्शनी का नगर विकास प्रन्यास के सभागार में संभागीय आयुक्त ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में मास्टर प्लान-2031 के दिशा निर्देश हैं। इन्हें जनता व विभागों के द्वारा सुझाव व आपत्तियों को जानने के लिए लगाया गया है।

 

ड्राफ्ट उदयपुर-2031 प्रदर्शनी

उदयपुर को गुडगॉव जैसा बनाने की तर्ज पर आज ड्राफ्ट उदयपुर- 2031 की प्रदर्शनी का नगर विकास प्रन्यास के सभागार में संभागीय आयुक्त ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में मास्टर प्लान-2031 के दिशा निर्देश हैं। इन्हें जनता व विभागों के द्वारा सुझाव व आपत्तियों को जानने के लिए लगाया गया है।

यु.आई.टी चेयरमेन रूपकुमार खुराना ने बताया कि वर्तमान उदयपुर मास्टर प्लान 2003 से 22 तक तैयार होगा; परन्तु समय के साथ बढती आवश्यकता को देखते हुए इस मास्टर प्लान की रूप रेखा तैयार की गई है। यह प्रदर्शनी एक माह तक सुझाव व आपत्तियों के लिए लगी रहेगी; उसके बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

यु.आई.टी सचिव आर.पि शर्मा ने बताया कि इस प्लान में आवासीय कॉलोनियो के विस्तार को ध्यान में रखा गया है। शर्मा ने बताया कि पिछले दस साल में जनसंख्या से 8 गुना ज्यादा आवासीय कॉलोनियां बसी है। इस प्लान में जनता के अपने स्वयं के घर का सपना ध्यान में रखा गया था।

इस प्लान के अंतर्गत 125 नए गॉवों को जोड़ा गया है, आवश्यक स्थानों पर बस स्टेंड के लिए 75.5 एकड़, खेलगॉव के लिए 1814 एकड़ भूमि प्रस्तावित की गई है।

झीलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लान में जी-1 व जी-2 नियम बनाए गए है। जी – 1 के अंतर्गत झील के 500 मीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को निर्माण निषेध माना जाएगा। जी – 2 में 500 मीटर के बाहर के क्षेत्र में निगम के नियमानुसार निर्माण कार्य किया जाएगा।

मास्टर प्लान प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल, जिला कलेक्टर विकास भाले, महापौर रजनी डांगी,  यु.आई.टी चेयरमेन रूपकुमार खुराना,  यु.आई.टी सचिव आर.पि शर्मा व प्लान को बनाने वाले एन.के खरे मुख्य नगर विकास, जयपुर सभागार में उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags