रंगशाला में नाटक ‘‘जांँच पड़ताल’’ वर्तमान हालात का चित्रण
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में बीकानेर के रंगकर्मियों ने रविवार को प्रख्यात रूसी कहानीकार निकोलोई गोगोल की कथा पर आधारित नाटक ‘‘जाँच पड़ताल’’ का मंचन किया गया जिसमें वर्तमाल परिस्थितियों का चित्रण बखूबी से किया गया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में बीकानेर के रंगकर्मियों ने रविवार को प्रख्यात रूसी कहानीकार निकोलोई गोगोल की कथा पर आधारित नाटक ‘‘जाँच पड़ताल’’ का मंचन किया गया जिसमें वर्तमाल परिस्थितियों का चित्रण बखूबी से किया गया।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में मंचित इस नाटक का निर्देशन अशोक जोशी द्वारा किया गया। प्रसिद्ध रूसी कहानीकार निकोलाई गोगोल की रचना ‘‘दी गवर्नमेन्ट इंस्पैक्टर’’ पर आधारित इस नाट्य कृति का लेखन संजय सहाय ने भारतीय संदर्भों में किया जिसमें प्रशासनिक तंत्र, व्यवस्था, राजनैतिक हालात इत्यादि का सटीक चित्रण किया गया। नाटक उस तंत्र और व्यवस्था के मानवद्रोही भ्रष्ट चरित्रों की पोल परत दर परत खोलता है। बीकानेर के कलाकारों ने अपने सटीक अभिनय तथा बेहतरीन तारतम्य से प्रस्तुति को रूचिकर बनाया। अशोक जोशी ने नाट्य कृति को यथोचति ट्रीटमेन्ट दिया व कलाकारों से अनुकूल अभिनय निकलवाने में सफल हो सके।
कलाकारों में मेयर के किरदार में रामसिंह,मजिस्ट्रेट की भूमिका में जुनैद खान तथा सिविल सर्जन के चरित्र में रितु व्यास का अभिनय दर्शकों को भरपूर रास आया। इनके अलावा चिलमची मियां व झूलन के रूप में सुरेश पूनिया, इमरती-मधु गोस्वामी, चपरासी-वरूण कुमार, बेबी- सुनीता गोस्वामी, गोबर ,पोस्ट मास्टर की भूमिका में सिद्धार्थ नरूका का अभिनय उल्लेखनीय है। नाटक में मंच सज्जा व प्रकाश व्यवस्था निर्देशक अशोक जोशी ने संचालित की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal