काम बाद में होता रहेगा, पहले मानवता


काम बाद में होता रहेगा, पहले मानवता 

उदयपुर के सिटी बस के चालक परिचालक के  मेहनत से बची एक युवती की जान 

 
driver conductor save life

उदयपुर 18 अक्टूबर 2024 । शहर में बड़गाँव से बलीचा चलने वाली सिटी बस रोज़ की तरह अपने रूटीन पर चल रही थी जब बस में शहर के मीरा कन्या महाविद्यालय से एक युवती बस में चढ़ी और बस चलने के कुछ ही देर बाद युवती अचानक बेसुध हो कर गिर गई और बेहोंश हो गयी।  

जैसे ही युवती की हालत का पता परिचालक वसीम को पड़ता है तो वह तुरंत अपने चालक शेर सिंह को बस को हॉस्पिटल की तरफ़ बस को ले जाने को कहता है। उसके बाद चालक अपनी पूरी गति से शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय पर बस को पहुँचाता है। जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

बस में बैठे सभी यात्रियों ने भी चालक और परिचालक की तारीफ़ की और जब तक युवती को भर्ती नहीं किया गया तब तक सभी यात्री भी वही मोजूद रहे।  चालक परिचालक की तारीफ़ करते हुए यात्रियों ने कहा कि दोनों ने मिल कर मानवता का काम किया है एसे में उनका सम्मान होना चाहिए। आपको बता दे कि युवती की हालत अभी ठीक है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal