सूखा कुआं हुआ रीचार्ज
सर्कल व्यू अपार्टमेंट (सुखाडि़या सर्कल) पर पूर्व में जसवन्त महल हुआ करता था, जिसमें 70 वर्ष पुराना कुंआ है। उस कुएं को जल संरक्षण अभियान में लगे डॉण्पीण्सीण्जैन ने पर्यावरण प्रेमियों की मदद से वापस रि
सर्कल व्यू अपार्टमेंट (सुखाडि़या सर्कल) पर पूर्व में जसवन्त महल हुआ करता था, जिसमें 70 वर्ष पुराना कुंआ है। उस कुएं को जल संरक्षण अभियान में लगे डॉण्पीण्सीण्जैन ने पर्यावरण प्रेमियों की मदद से वापस रिचार्ज किया है।
उन्होंने बताया कि इस कुएं के पानी से ही सर्कल व्यू अपार्टमेंट का निर्माण हुआ है तथा 4.5 साल तक इसमें रहने वालों की प्यास भी बुझाई और लगभग 15 साल पहले यह पूरी तरह सूख चुका था।
डॉण्जैन व पर्यावरण प्रेमी कमल कर्नावट ने मिलकर सूखे कुएं को वर्षा में बहकर छत से गिरने वाले जल से रिचार्ज करने का प्रयास किया। उन्होंने 4 वर्ष पूर्व सूखे कुएं व दो बोरवेल को रेन रिचार्ज सिस्टम से जोड़कर सूखे कुएं को पूरी तरह भरने में सफलता पाई है।
सर्कल व्यू अपार्टमेंट के सचिव कमल कर्नावट ने बताया कि यह कुआं सबके लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मल्टीस्टोरीज़ अपार्टमेंट को अपने.अपने प्रांगण में स्थित जलस्रोतों को वर्षा जल से रीचार्ज कराकर अपनी विरासत का संरक्षण व जल संरक्षण करना चाहिए।
डॉण्जैन ने भी आम नागरिकों से अपील की है कि पुरखों द्वारा बनाये गए। इन कुएं बावडि़यों को कूड़ादान ना बनाया जाये। उन्हें मिट्टी से भरने की बजाय सफाई करवाकर वर्षा जल डालकर पुनर्जीवित किया जाये ताकि आने वाली सीढि़यों को जल संकट से बचाया जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal