झीलों की नगरी में पहली बार गणतंत्र दिवस पर डूअथलोन


झीलों की नगरी में पहली बार गणतंत्र दिवस पर डूअथलोन

उदयपुर साईकिल क्लब और मेवाड़ी रनर्स ने किया आयोजन

 
झीलों की नगरी में पहली बार गणतंत्र दिवस पर डूअथलोन
प्रतिभागियों को फतेहसागर पर 40 किलोमिटर साइकलिंग व 10 किलोमिटर रनिंग करने का एक निधारित समय सीमा 4 घंटे 30 मिनिट्स में पूरी करनी थी ,जिसे सभी ने समय रहते पूर्ण कर लिया।  

झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार गणंत्र दिवस 2021 डूअथलोन का आयोजन उदयपुर साइकिल क्लब और मेवाड़ी रनर्स द्वारा किया गया। इस डूअथलोन के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया । 

इस आयोजन में प्रतिभागियों को फतेहसागर पर 40 किलोमिटर साइकलिंग व 10 किलोमिटर रनिंग करने का एक निधारित समय सीमा 4 घंटे 30 मिनिट्स में पूरी करनी थी ,जिसे सभी ने समय रहते पूर्ण कर लिया।  

इस कठिन प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 16 साल के  बच्चों से लेकर 78 साल के भी थे, कई लोगों ने हाथ मैं तिरंगा ले कर नारों के साथ दौड़ को पूरी की। 

सभी प्रतिभागियों नगर निगम के महापौर, उपमहापौर व अतिथि द्वारा मेडल (पदक), प्रमाण पत्र व अल्पाहर दिए गए। कार्यक्रम में नगर निगम, प्रतिबद्ध संस्थान, पदम थाल, 92.7 बिग एफ.एम., वाईखरिदो हाईड्रेशन, सुधा हाॅस्पीटल, पीडिएस फोटोग्राफर का पूरा सहयोग रहा है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal