गर्मी के कारण, ठंडक वाली जगह में पाए जा रहे है खतरनाक जानवर


गर्मी के कारण, ठंडक वाली जगह में पाए जा रहे है खतरनाक जानवर

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम सिंह राठौर ने बताया कि अभी इन दिनों साँपो के निकलने का सिलसिला जारी है। रोजाना 8 से 10 कॉल साँपो की आ रही है जिसमें कोबरा साँप सबसे ज्यादा निकल रहे है। कोबरा एक जहरीला साँप होता है सोसाइटी ने अभी इन दिनों सबसे ज्यादा कोबरा साँपो का रेस्क्यू किया है।

 

गर्मी के कारण, ठंडक वाली जगह में पाए जा रहे है खतरनाक जानवर

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के पदम सिंह राठौर ने बताया कि अभी इन दिनों साँपो के निकलने का सिलसिला जारी है। रोजाना 8 से 10 कॉल साँपो की आ रही है जिसमें कोबरा साँप सबसे ज्यादा निकल रहे है। कोबरा एक जहरीला साँप होता है सोसाइटी ने अभी इन दिनों सबसे ज्यादा कोबरा साँपो का रेस्क्यू किया है।

घरो में ठंडक वाली जगह पर ये आप आकर बैठ जाते है जिसके कारण खतरा बना रहता है इसलिए रात के समय थोड़ी सावधानी रखें घरो में गेराज में कबाड़ नही रखे, गार्डन में भी सावधानी रखें और घरो में ठंडक वाली जगह पर ध्यान रखे। साँप आने पर तुरंत 9829597722,9414234826 कॉल करे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags