डयूक यूनिवर्सिटी का अध्ययन दल उदयपुर में
ग्लोबल सेमेस्टर एब्राड अन्तर्गत अमेरिका की डयूक यूनिवर्सिटी के 18 विधार्थियों का दल उदयपुर अध्ययन एवं सम्भाग की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बुधवार सुबह उदयपुर पहुंचा। उदयपुर में विधार्थियों की जानकारी हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सम्भागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, डयूक यूनिवर्सिटी के प्रो. अनुरूद्व कृष्णा, कुलपति, मोहनलाल […]
ग्लोबल सेमेस्टर एब्राड अन्तर्गत अमेरिका की डयूक यूनिवर्सिटी के 18 विधार्थियों का दल उदयपुर अध्ययन एवं सम्भाग की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बुधवार सुबह उदयपुर पहुंचा।
उदयपुर में विधार्थियों की जानकारी हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सम्भागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, डयूक यूनिवर्सिटी के प्रो. अनुरूद्व कृष्णा, कुलपति, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय प्रो. आर्इ.वी. त्रिवेदी, विधाभवन सोसार्इटी अध्यक्ष डॉ. रियाज तहसीन आदि ने विचार रखे।
सेमिनार में डॉ. सुबोध अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में विधार्थियों को सम्भाग के ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में आर्थिक एवं सामाजिक जीवन की जानकारी दी एवं जनजाति क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। प्रो. अनुरूद्व कृष्णा ने विधार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों से जुडी जानकारी दी एवं वहां निवास करने वाले लोगों व उनके रहन-सहन के बारे में बताया।
प्रो. आर्इ.वी.त्रिवेदी ने भारतीय शिक्षा से जुड़ी बातों को विधार्थियों के सामने रखा एवं उनको सम्भाग की शिक्षा प्रणाली से परिचित कराया। डॉ. तहसीन ने विधार्थियों को ग्रामीण परिवेश पर जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal