Dungarpur: बोडीगामा बड़ा एवं बोडीगामा छोटा में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
सुचारू वितरण हेतु होगी अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था
1.क्षतिग्रस्त पुलिया के पुनःनिर्माण के कारण माल, बोडीगामा बड़ा एवं बोडीगामा छोटा में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित सुचारू वितरण हेतु होगी अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था
डूंगरपुर, 31 दिसंबर 2025। सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग उपखण्ड आसपुर पंकज डामोर ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन सोम कमला आंबा बांध आधारित 61 गांवो की वृहद पेयजल योजना के अन्तर्गत ग्राम काब्जा में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिये को तोड कर नया बनाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इससे ग्राम काब्जा के पुलिये पर विभाग की 150 एम एम डाया राइजिंग पाईप लाईन डाली हुई है, जिससे ग्राम माल, बोडीगामा बडा, बोडीगाम छोटा मे पेयजल आपुर्ति की जाती है।
लेकिन उक्त पुलिया के नवीन निर्माण कार्य होने से पाईप लाईन को हटाया जाना आवश्यक है।
इससे तीनो ग्रामों की पेयजल आपुर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था की जा कर पाईप लाईन को अस्थाई रूप से पुनः जोडा जा कर आगामी 7 से 10 दिन में पेयजल आपुर्ति सुचारू की जावेगी।
2. माह जनवरी में की जाने रात्रि चौपालों का कार्यक्रम जारी
डूंगरपुर, 31 दिसंबर 2025। माह जनवरी 2025 में जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 01 जनवरी 2026 पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत गलियाणा में, 08 जनवरी 2026 पंचायत समिति बिछीवाडा की ग्राम पंचायत सेरावाडा में, 15 जनवरी 2026 पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत मोदर में, 22 जनवरी 2026 को पंचायत समिति झौथरी की ग्राम पंचायत बेडसा में, 27 जनवरी 2026 को पंचायत समिति साबला की ग्राम पंचायत पिण्डावल में, 29 जनवरी 2026 को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत पिपलादा में, संबंधित राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी।
संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति यह सुनिश्चित करावें की ऋतु होने से रात्रि चौपाल डोम स्थल पर ही रखावें। संबंधित विकास अधिकारी अपने ग्राम विकास अधिकारी एवं मध्यमों से संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में रात्रि चौपाल आयोजन का प्रचार-प्रसार करावें।
#DungarpurNews #NightChaupal #RajasthanAdministration #GramPanchayat #Aspur #Bichhiwara #Galiakot #Sabla #Jhauthari #UdaipurDivision #RajasthanNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
