Dungarpur : निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित

डूंगरपुर की खबरें  पढ़े  Udaipur Times पर 

 | 

News 1. निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित

 मरीजों की उमड़ी भीड़, मिला उपचार

 डूंगरपुर, 10 जनवरी 2026/ जिले के मैताली स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में 10 जनवरी को जटिल व्याधियों के लिए पंचकर्म चिकित्सा और अन्य रोगियों के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न हुआ । राजकीय आयुर्वेद औषधालय मैताली के चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश यादव ने बताया कि असाध्य, कष्ट साध्य और जटिल व्याधियों, वृद्धावस्था जन्य व्याधियों में पंचकर्म चिकित्सा वरदान है।

पंचकर्म चिकित्सा द्वारा जटिल रोगों में राहत प्रदान करवाई गई शिविर में मैताली सहित डचकी, कोटाना , पिपलादा , माथुगंडा डूंगरपुर शहर सहित आस पास के गांवों के रोगियों की चिकित्सा एवं परामर्श कर राहत दी गई। निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर में क्षेत्र के 270 से ज्यादा रोगियों को घुटनों का दर्द ,चर्म रोग, कब्ज गैस, साइटिका ,गठिया वात थायरॉयड, बवासीर ,मधुमेह, मानसिक रोग ,उदर रोग ,बालों की समस्या ,श्वास रोग, अपस्मार, उन्माद,आर्थराइटिस सहित अन्य रोगों का निःशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही 40 से ज्यादा जटिल रोगियों में पंचकर्म नस्य, कटी वस्ति, शिरो वस्ति, जानू वस्ति, अनुवासन आदि चिकित्सा से लाभान्वित किया गया।

निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में औषधालय के डॉ जगदीश यादव सहित आयुर्वेद नर्स वंदना बलात, योग प्रशिक्षक ललित कुमार और आयुष सखी ममता रोत , सरपंच काजल देवी, गट्टू लाल प्रजापत, पुष्पा देवी, पुरुषोत्तम पंड्या, प्रताप सिंह, हीरा लाल आदि मौजूद रहें। कैराली आयुर्वेद प्रोडक्ट द्वारा शिविर में 100 रोगियों को विभिन्न रोगों की आयुर्वेदिक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। -

News 2. जिला प्रभारी मंत्री 12 जनवरी को रहेंगे जिले के दौरे पर

 जनसभा, संवाद, जिला स्तरीय बैठक, रात्रि चौपाल में लेंगे भाग 

जिला कलक्टर ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

जिला प्रभारी मंत्री एवं टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी सोमवार को जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जनसभा, बजट हेतु सुझाव प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम, पूर्ण बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन तथा स्थानीय स्तर पर जारी स्वीकृतियां के संदर्भ में जिला स्तरीय बैठक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना की समीक्षा, रात्रि चौपाल आदि गतिविधियों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर सिंह ने शनिवार को इस संदर्भ में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा समस्त कार्यक्रमों के सुचारू संपादन हेतु दायित्व का निर्धारण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने, आवश्यक सूचनाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, विभागवार पीपीटी तैयार करने, विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू संपादन हेतु समग्र नोडल अधिकारी, कार्यक्रम अनुसार प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपायुक्त टीएडी सत्य प्रकाश कास्वा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal