geetanjali-udaipurtimes

Dungarpur : गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने की रात्रि चौपाल

 | 

1. हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 2 जनवरी 2026  । जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर विभिन्न विभागों के दायित्वों का निर्धारण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर सिंह ने स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में झंडारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मार्च पास्ट, परेड, व्यायाम प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या, सांस्कृतिक आयोजन, 20 जनवरी तक पुरूस्कार हेतु आवेदन नियमानुसार प्राप्त होने, पुरस्कार वितरण, मैदान की साफ सफाई, माइक टेंट, पार्किंग, विभिन्न विभागों द्वारा बनाई जाने वाली झांकियां, चल शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।उन्होंने पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा की भी जानकारी ली तथा पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की उत्कृष्टता की सराहना करते हुए ओर बेहतर प्रस्तुतियों के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंनें समस्त प्रभारी विभागाध्यक्षों को अपने दायित्व को गंभीरता से पूर्ण करने तथा पूरे जिले में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

2. जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने की रात्रि चौपाल

आसपुर उपखण्ड के ग्राम पंचायत गलियाणा में जिला कलक्टर ने आत्मीयता पूर्वक सुनी ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों को दिए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश 

डूंगरपुर, 2 जनवरी 2026 । जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को आसपुर उपखंड के ग्राम पंचायत गलियाणा में रात्रि चौपाल की। गलियाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने सीसी सड़क बनवाने, राजकीय सीनियर माध्यामिक विद्यालय गलियाणा का नवीन विद्यालय भवन बनवाने, जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल उपलब्ध करवाने, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की ।

जिला कलक्टर सिंह ने एक-एक कर सभी ग्रामीणों की परिवेदनाओं को आत्मीयता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। योजनाओं की दी जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पीएम सूर्य घर योजना, स्मार्ट मीटर लगवाने की विस्तृत जानकारी दी। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, रसद विभाग, राजीविका विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारी आमजन के मध्य पहुंचकर उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुनकर और उनको समाधान कर त्वरित राहत प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि परिवेदनाओं में से जो प्रकरण जिला स्तर पर निस्तारित किए जा सकेंगे, उनका समाधान जिला स्तर पर किया जाएगा और राज्य स्तर से संबंधित परिवेदनाओं को समाधान हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं । उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। रात्रि चौपाल में यह आई परिवेदनाएं रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत नयागांव में आवश्यक विकास एवं मरम्मत कार्य करवाने, मूलभूत सुविधाओं एवं लंबित विकास कार्यो को प्रारभ करवाने, ग्राम फला वागदरी में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि उपलब्ध करवाने, राशन कार्ड में नाम जुडवाने, गावं में सी.सी सड़क रोड बनवाने, डामरीकरण रोड बनवाने, एक साल से बन्द पडी पानी की टंकी चालू करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नवीन विद्यालय भवन बनवाने, रोडवेज बस चालू करवाने, यूरिया खाद्य उपलब्ध करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की।

इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रतिभावान विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलियाणा के उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर और बुक देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं।

सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अध्ययन करें तथा अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच गीता मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी आसपुर बाबूलाल जाट, टीएडी उपायुक्त डॉ सत्य प्रकाश कसवा, तहसीलदार योगेन्द्र कुमार वैष्णव, विकास अधिकारी महेश कुमार चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal