बंगाली समाज का दुर्गा पूजा आयोजन आज से
बंगाली कालीबारी सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अक्टूबर से हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित ब्राह्मण समाज परिसर में सांय 7 बजे बोधन कार्यक्रम के साथ ही दुर्गा पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
बंगाली कालीबारी सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अक्टूबर से हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित ब्राह्मण समाज परिसर में सांय 7 बजे बोधन कार्यक्रम के साथ ही दुर्गा पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
सोसायटी अध्यक्ष दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि 15 अक्टूबर को शष्ढादी कल्प, आमंत्रण अधिवास आदि अनुष्ठान किये जायेंगे। 16 को महाआरती के दिन नवपत्रिका प्रवेश बलिदान, पुष्पांजलि, भोग संध्या आरती, 17 को महाअष्ठमी पूजा बलिदान पुष्पांजलि भोग एवं विशेष पूजा संधि, 18 को महानवमी पूजा, बलिदान, भोग एवं होम आदि आयोजन होंगे।
19 अक्टूूबर को विजयादशमी पर प्रातः आठ बजे पूजा आरम्भ होगी, तत्पश्चात दर्पन, विसर्जन,एवं अपराजिता पूजा के पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला जायेगा। तत्पश्चात मां दुर्गा की विसर्जन किया जायेगा। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal