उदयपुर बंद की अफवाह के दौरान बड़ी क्षेत्र में हुड़दंगियों ने बाइक फूंकी और मारपीट की
राजसमंद हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते रविवार देर रात से ही जिला बंद अौर रैलियों की अफवाहें फैलती रहीं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया इसके बावजूद बड़ी में हुड़दंग और गाड़ी में आगजनी की घटनाएं हुईं। इसको लेकर शांतिभंग में प्रतापनगर थाना और अंबामाता पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी में हुए घटनाक्रम को लेकर मल्लातलाई गांधी नगर निवासी शाहिद, सकलैन, शोएब और अरशद ने अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि चारों दोस्त बड़ी में फोटो शूट के लिए गए थे। वहां से लौटते समय करीब 40 युवक बाइक सवारों ने चारों को रोका और मारपीट की और सकलैन की गाड़ी में आग लग
राजसमंद हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते रविवार देर रात से ही जिला बंद अौर रैलियों की अफवाहें फैलती रहीं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात किया इसके बावजूद बड़ी में हुड़दंग और गाड़ी में आगजनी की घटनाएं हुईं। इसको लेकर शांतिभंग में प्रतापनगर थाना और अंबामाता पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बड़ी में हुए घटनाक्रम को लेकर मल्लातलाई गांधी नगर निवासी शाहिद, सकलैन, शोएब और अरशद ने अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि चारों दोस्त बड़ी में फोटो शूट के लिए गए थे। वहां से लौटते समय करीब 40 युवक बाइक सवारों ने चारों को रोका और मारपीट की और सकलैन की गाड़ी में आग लगा दी। इसके बाद खुद को मुश्किल से बचाया और वहां से भाग निकले। मामला बढ़ने पर अंबामाता थाना पुलिस पहुंची और माहौल को शांत कराया।
घटना के बाद क्षेत्र की दुकानें बंद कर दी गईं। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची जिसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोलीं। वहीं हुड़दंगियों की टोली ने अंबामाता क्षेत्र में चार ऑटो में तोड़फोड़ की।
इधर शहर में चेतक सर्कल स्थित बस स्टैंड पर दोपहर कुछ बाइक सवार करीब 40 युवक चेतक सर्कल पर इकट्ठा हो गए। इसको लेकर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया। युवकों ने नारेबाजी कर एडीएम प्रशासन को चेतक बुलाने की मांग की। बाद में एडीएम प्रशासन सीआर देवासी आए और युवकों ने उनको ज्ञापन दिया। ज्ञापन में युवकों ने रैली निकालने की मांग की। इस पर देवासी ने कहा कि नियमानुसार अनुमति लेने के बाद ही ही रैली निकल पाएगी। युवक कुछ देर चेतक पर रुके फिर वहां से अपनी बाइक पर रवाना हो गए।
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने कहा की दिनभर शहर में शांति रही सिर्फ बड़ी में मारपीट की घटना सामने आई है। दिनभर में 15 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया है। अब अफवाहों का दौर चल रहा है जिनके ऊपर लोग विश्वास न करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal