उदयपुर के दुष्यंतसिंह राठौड़ को राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक


उदयपुर के दुष्यंतसिंह राठौड़ को राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक

उदयपुर के दुष्यंतसिंह राठौड़ ने 3 से 11 नवम्बर तक दिल्ली के डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई 22वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। राघवेन्द्रसिंह राठोड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 महिला-पुरूषों ने भाग लिया। इसमें पंजाब […]

 

उदयपुर के दुष्यंतसिंह राठौड़ को राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक

उदयपुर के दुष्यंतसिंह राठौड़ ने 3 से 11 नवम्बर तक दिल्ली के डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हुई 22वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।

राघवेन्द्रसिंह राठोड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 महिला-पुरूषों ने भाग लिया। इसमें पंजाब के अंगदवीरसिंह बजवा ने 50 में से 39 क्ले टार्गेट शूट कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दिल्ली के अर्जुनबलराज मेहता ने 39 क्ले शूट कर सिल्वर तथा दुष्यंतसिंह राठौड़ ने 38 क्ले शूट कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

राघवेन्द्रसिंह ने बताया कि दुष्यंतसिंह का पहले दिन प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। दूसरे दिन एक क्ले शूट चूकने से दुष्यंतसिंह गोल्ड मेडल से वंचित रह गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags