दशहरा दीपावली मेला – 2012 की तैयारियाँ पूरी, आगाज़ कल से
नगर परिषद् उदयपुर द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय दशहरा दीपावली मेला २०१२’ का उद्घाटन 4 नवंबर को शाम 7.30 बजे इस बार बड़ी धुमधाम व आतिशी नजारों के साथ किया जाएगा। परिषद् सभापति रजनी डांगी ने बताया कि झीलों की नगरी में जनता के स्वच्छ व सुंदर मनोरंजन के लिए परिषद् द्वारा इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष […]
नगर परिषद् उदयपुर द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय दशहरा दीपावली मेला २०१२’ का उद्घाटन 4 नवंबर को शाम 7.30 बजे इस बार बड़ी धुमधाम व आतिशी नजारों के साथ किया जाएगा। परिषद् सभापति रजनी डांगी ने बताया कि झीलों की नगरी में जनता के स्वच्छ व सुंदर मनोरंजन के लिए परिषद् द्वारा इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है और हर वर्ष मेले को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है।
मेले के विशिष्ट अतिथिगण
परिषद् द्वारा इस बार विशेष आतिबाजी का आयोजन उद्घाटन अवसर पर किया गया है। उद्घाटनकर्ता पूर्व गृहमंत्री व नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया होंगे। कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड क पूर्वअध्यक्ष भानुकुमार शास्त्री के मुख्य आतिथ्य व उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा की अध्यक्षता में होगा।
मेले के विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, संभागीय आयुक्त सुबोधकान्त अग्रवाल, जिला कलेक्टर विकास एस भाले, वेदांता हिन्दुस्तान जिंक लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी व समाज सेवी दिनेश भट्ट सम्मानिय अतिथि होंगे।
जनता के लिए व्यवस्था एंव सञ्चालन रूपरेखा
जनता के लिए आयोजित यह मेला पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा और इस मेले में उदयपुर शहरवासी शामिल हो मेले का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि यह मेला आमजन के लिए है और जनता के स्वस्थ्य व स्वच्छ मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ गणपति, राम दरबार की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन से किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत होगा।
सांस्कृतिक संध्याओं की शृंखला में पहले दो दिन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। स्थानीय प्रतिभाओं को दो दिन का अवसर दिए जाने के पीछे परिषद् का उद्देश्य यह है कि इस मंच से कोई राष्ट्रीय प्रतिभा उभर कर सामने आए और उदयपुर शहर का नाम रोशन करे।
उपसभापति महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मेले का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए मेला प्रशासनिक समिति व सांस्कृतिक समिति एवं कलाकार चयन कमेटी के अलावा 14 समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में इस बार सलम्बो, ब्रेकडांस, कोलमबस, आसमानी डोलर सहित कई बच्चों के झुले लगाए गए है।
जलव्यवस्था समिति संयोजक हेमलता शर्मा ने बताया कि मेलार्थियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आने वाले शहरवासियों के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। मेले में जगह-जगह परिषद के टैंकर उपलब्ध रहेंगे जो सुचारू पेयजल व्यवस्था बनाए रखेंगे।
मेले में आएंगे ‘सेलेब्रिटी’
सांस्कृतिक समिति व कलाकार चयन समिति के धनपाल स्वामी ने बताया कि उन्होंने बताया कि दिनांक 04 को 05 नवंबर को स्थानीय प्रतिभा नाईट, 6 नवंबर को कपिल व भारती की लाफ्टर नाईट, 07 नवंबर को वर्षा कुलकर्णी की स्टार संगीत नाईट, 08 नवंबर को कवि सम्मेलन, 09 नवंबर को संभावना सेठ की बालीवुड नाईट व 10 नवंबर को हंसराज ‘हंस’ पंजाबी नाईट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार दर्शकों के लिए मंच के ठीक ऊपर एक बडी एलईडी टीवी लगाई जाएगी जिसमें कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा।
प्रेस के लिए व्यवस्था
प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि नगर परिषद् में आयोजित मेले में जनता को परेशानीयों का सामना न करना पड़े पूर्ण व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस का विशेष इंतजाम किया गया है।
मेले की भव्यता और जनता के लगाव को देखेते हुए इस बार हर बारिक से बारिक बिंदूओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले की संपूर्ण जानकारी समय-समय पर जनता को मिल सके इसके लिए समिति का गठन किया गया है जो विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं व इलेक्ट्रानिक मीडिया से मिल कर मेले की जानकारी जनता तक पहुंचाते रहेंगे एवं इस कार्य के लिए पृथक से प्रेस कक्ष नगर परिषद कार्यालय में कार्य करेगा।
डेकोरेशन व्यवस्था पर रहेगी ख़ास नज़र
डेकोरेशन व मंच सज्जा सयोंजक के संयोजक सत्यनारायण मोची ने बताया कि 36 गुणा 44 फीट के विशाल मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतिया होंगी। झीलों के लबालब होने व शहर की रमणीकता को दर्शाने के लए चार फीट ऊंचे इस मंच पर शहर की विभिन्न रमणीक स्थानों के चित्रों को भी लगाया जाएगा और साथ ही मंच पर गणपति की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
पांडाल समिति संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि इस बार स्टॉलों को इस तरह लगवाया गया है कि जिससे जनता को किसी भी दुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इस बार पांडाल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक मेले में इस बार वीआईपी ब्लॉक, प्रेस दीर्घा ब्लॉक, दर्शक दीर्घा व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कवरेज के लिए मचान भी बनाया गया है। बैरीकेडस पर जालियां लगाई गई है जिससे सुरक्षा में कोई खल्ल उत्पन्न नहीं हो।
विद्युत समिति अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि इस बार दशहरा दीपावली मेले के लिए पूरे परिषद् प्रागंण पर विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के तैयार किए गए मंच पर इस बार हर दिन अलग अलग विद्युत सज्जा की जाएगी और मेला प्रांगण में जगह-जगह प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे जिससे जनता सांस्कृतिक संध्या का पूरा आनंद ले सकेगी।
सुरक्षा, सफाई एंव चिकित्सा जरूरतों पर ज़ोर
सुरक्षा समिति संयोजक खलील मोहम्म्द ने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और जगह-जगह पर पुलिस व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा गार्ड व
होमगार्ड संपूर्ण मेला प्रांगण में नक्शानुसार तय स्थान पर तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से महिला गार्ड व महिला पुलिस भी मेला स्थल पर मौजूर रहेगी।
नियंत्रण कक्ष समिति के संयोजक गंगाराम तेली ने बताया कि मेले पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो संपूर्ण मेला अवधि में कार्य करेगा और संपूर्ण मेला परिसर पर निगरानी रखेगा। इसके लिए जगह-जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे।
चिकित्सा समिति के संयोजक राखी माली ने बताया कि मेले में आपातकालीन व्यवस्था के लिए एक एम्बुलेंस भी मेला स्थल पर मौजूद रहेगी।
सफाई समिति संयोजक पारस सिंघवी ने बताया कि मेले प्रांगण में पृथक से नित्य प्रतिदिन सफाई हो सके इसके लिए अलग से सफाई टीमे लगाई गई है। इसके अलावा मेला स्थल पर परिवहन के लिए परिषद् की चार गाडिय़ां व फायर बिग्रेड भी मौजूद रहेगी।
मेले से परिषद् को हुई बहुल आय
स्टॉल समिति अध्यक्ष अर्चना ने बताया कि मेले में इस बार गत वर्ष से भी ज्यादा आय हुई है। इस बार 53,50,000 रूपए की आय परिषद् को हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है।
उन्होंने बताया कि इस बार मेले की सफलता को देखते हुए इस बार व्यवसासियों का भी काफी रूफान है और समय से पूर्व ही स्टालों की बिक्री हो चुकी है। मेला अधिकारी मन्नालाल सामर ने बताया कि झुले से 25,21,000 रूपए, पीछे वाला ग्राउंड 15,60,000 रूपए, रंगमंच के दक्षिणी ओर 4,65,000 रूपए, नेहरू बाल उद्योग पूर्वी भाग 4,42,000 रूपए, आईस्क्रीम 2,70,000, चाट मार्केट से करीब 1,00,000 रूपए की आमदनी हुई है।
मेला प्रशासनिक समिति व प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली ने बताया कि मेले को लेकर सभी कांग्रेस व भाजपा पार्षद पूरे मन से सफल बनाने में लगे हुए हैं। उन्हानें बताया कि सभी पार्षदगण संपूर्ण मेला परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे।
निमंत्रण समिति के संयोजक किरण जैन ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों को बंटवाने का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र भिजवाए गए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal