शहर में दशहरे की तैयारियां शुरू


शहर में दशहरे की तैयारियां शुरू

सनातन धर्म सेवा समिति, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस बार भी दशहरे के मौके पर रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएँगे। शहर में दशह

 
शहर में दशहरे की तैयारियां शुरू

सनातन धर्म सेवा समिति, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस बार भी दशहरे के मौके पर रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएँगे। शहर में दशहरे को लेकर अभी से तैयारियां शरू हो गई हैं; बाज़ार में भी दुकानदारों ने तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।

समिति के सचिव नरेन्द्र खतुरिया ने बताया कि, पिछले 65 वर्षो के द्वारा समिति की ओर से शहर के गांधी ग्राउण्ड में दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष रावण के पूतले की उचाई 65 फीट, कुंभकर्ण की 60 फीट, मेघनाथ की 55 फीट रहेगी। इन पुतलो को बनाने के लियें मथुरा से शकिर अली अपनी 16 सदस्यीय टीम के साथ आये है। इस पुतले से लेकर अतिशबाजी तक का खर्च लगभग 2 लाख रूपये होता है।

मुर्तियां बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि, पिछले 15 वर्षो से वे लोग देश के कई राज्यो में विभिन्न मूर्तियो को बना चुके है। कारीगरों का कहना है कि मूर्तिया बनाने के लिये 1माह का समय लगता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags