दशहरा-दीपावली मेला: पंजाबी नाईट के लिए हंसराज हंस, तपस्या रियलिटी नाईट के लिए तय


दशहरा-दीपावली मेला: पंजाबी नाईट के लिए हंसराज हंस, तपस्या रियलिटी नाईट के लिए तय

4-10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले दशहरा-दीपावली मेले में पिछले कुछ समय से विचारधीन पड़े ख्यातिनाम हस्तियों को आमंत्रित करने के मामले पर आज पूर्णविराम लगाते हुए नगर परिषद

 

दशहरा-दीपावली मेला: पंजाबी नाईट के लिए हंसराज हंस, तपस्या रियलिटी  नाईट के लिए तय

4-10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले दशहरा-दीपावली मेले में पिछले कुछ समय से विचारधीन पड़े ख्यातिनाम हस्तियों को आमंत्रित करने के मामले पर आज पूर्णविराम लगाते हुए नगर परिषद् की सांस्कृतिक समिति ने घोषित किया की हंसराज हंस, रश्मि देसानी, भारती एंव कपिल शर्मा मेले में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।

कार्यवाहक धनपाल स्वामी के अनुसार, “पंजाबी नाईट में हंसराज हंस, रियलिटी नाईट में रश्मि देसी (उतरन फेम), लाफ्टर शो में भारती एंव कपिल दर्शकों के समक्ष होंगे. कार्यकम का टेंडर परफेक्ट इवेंट्स को पास किया गया. मेले में संगीत नाईट के लिए आर्टिस्ट्स के नामों पर विचार भी जल्द किया जाएगा” ।

मीटिंग में धनपाल स्वामी के अलावा दिनेश श्रीमाली, मीना शर्मा, राकेश खोखावत, मिनाक्षी जैन, सारिका शर्मा, भूपेंद्र जैन, बाबुलाल घवरि, के.एल. लोढ़ा एंव पवन कोठारी मौजूद थे ।

झूले के संचालन हेतु ज़मीन का टेंडर 25, 21, 000 रुपये, नगर परिषद् की बिल्डिंग के पीछे की ज़मीन का टेंडर 15, 60, 000 रुपये एंव सुखाडिया रंगमंच की दक्षिणी ज़मीन का टेंडर4, 60, 000 रुपये में पास किए गए । इन टेंडरों के रूप में नगर परिषद् को इस वर्ष अब तक 45 लाख रुपये की आय कुल रूप से प्राप्त हुई है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags