वंश मोटावत व लक्ष्य चावत ने बेडमिनटन के डबल्स में मारी बाजी
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट बेडमिन्टन एसोसिएशन की ओर से एवीन्स इन्डस्टड्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग नवरत्न काॅम्पलेक्स स्थित चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित अन्डर-13 के बेडमिन्टन टुर्नामेन्ट में आज वंश मोटावत व लक्ष्य चावत ने फाईनल में जीत दर्ज कर डबल्स बाॅयज में बाजी मार कर अन्डर 13 में स्टेट लेवल बेडमिन्टन टुर्नामेन्ट के लिये क्वालिफाई किया है।
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट बेडमिन्टन एसोसिएशन की ओर से एवीन्स इन्डस्टड्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग नवरत्न काॅम्पलेक्स स्थित चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित अन्डर-13 के बेडमिन्टन टुर्नामेन्ट में आज वंश मोटावत व लक्ष्य चावत ने फाईनल में जीत दर्ज कर डबल्स बाॅयज में बाजी मार कर अन्डर 13 में स्टेट लेवल बेडमिन्टन टुर्नामेन्ट के लिये क्वालिफाई किया है।
Also read: Shakeel Ahmed, the mentor for many a football stars from Udaipur is now Secretary of DFAइन्टरनेशनल कोच बी.एस.चावत ने बताया कि वंश व लक्ष्य ने फाईनल में आज सार्थक अग्रवाल व युवराज मोटवानी को 21-12, 21-10 से हराकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार अन्डर 13 के ही सिंगल्स के फाईनल मैच में वंश मोटावत रनर अप रहे। उन्होंने बताया कि टुर्नामेन्ट के सबसे यंगेस्ट बेडमिन्टन प्लेयर वंश मेटावत ने अन्डर 10 के होते हुए अपने से अधिक उम्र के बच्चों को हराकर धमाका कर दिया। अंश मोटावत ने भी अन्डर 13 में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सभी की आंखों के तारा बन गया।
इस अवसर पर वंश ने बताया कि अपने पिता रोहित मोटावत व माता शिखा मोटावत से मिली प्रेरणा के कारण ही वे अपने खेल में निरन्तर सुधार करते जा रहे है। वंश ने अपने कोच बी.एस.चावत के निर्देशन में बेडमिन्टन का खेल सीख रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal