राज्य के काबीना मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि अधिवक्ताओं की ज्वलंत मांगों को लेकर उन्हें सरकार के साथ समन्वित और सामूहिक प्रयास करने होंगे, केवल मांगे रखे जाने और आरोप प्रत्यारोप करने से उनकी मांगें पूरी नहीं हो सकती हैं। वे स्वयं भी अधिवक्ताओं के हित के लिए सदेव तत्पर हैं।
राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में नगर निगम द्वारा बनाए गए इ लाइब्रेरी के अत्याधुनिक भवन के लोकार्पण पश्चात आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे ।कटारिया ने कहा कि उदयपुर जिला न्यायालय परिसर का हेरिटेज लुक है और वह इस में आवश्यकता अनुसार अपना व अपने अधीनस्थ संचालित स्वशासित निकायों से पूर्ण सहयोग करवाएंगे। उन्होंने अपने शनिवार रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान अधिवक्ताओं को उनकी विभिन्न मांगों को लेकर तथा सामूहिक रुप से मंथन कर उसे क्रियान्वित कराने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कच्छावा ने बार और बेंच के सामूहिक प्रयासों से हो रहे कार्यों को सराहा और कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। अधिवक्ताओं की मांग पर वह सदैव सकारात्मक सोच रखते हैं उन्होंने जिला न्यायालय परिसर को अत्याधुनिक व सुंदर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इससे पूर्व नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने स्मार्ट सिटी के तहत निगम द्वारा कराया गए कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि ई लाइब्रेरी भवन आने वाले समय में राजस्थान का सर्वाधिक उच्च क्षमता वाला लाइब्रेरी भवन होगा और उसके लिए जो भी आवश्यकताएं और होगी, निगम सामाजिक सरोकार के तहत इन्हें पूर्ण करेगा। उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने जिला न्यायालय परिसर में नए व अन्य अधिवक्ताओं को विधि ज्ञान मुहैया कराने के लिए ई-लाइब्रेरी का सपना देखा और इस भवन के लिए नगर निगम से आग्रह किया, जिस पर नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिघवी ने निगम के माध्यम से स्वीकृति देते हुए इस भवन के लिए लगभग 32.00,000 रुपए की स्वीकृति जारी कराई। स्वीकृति मिलने के बाद 8 माह में यह भवन तैयार हो गया और और आज निगम ने यह भवन बार एसोसिएशन को सुपुर्द कर दिया समारोह में निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी, क्षेत्रीय पार्षद शोभा मेहता और भाजपा नेता प्रेम सिंह शक्तावत मंचासीन रहे।
इससे पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र नागदा ने अतिथियों का स्वागत कर इस भवन की अधिवक्ताओं के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समारोह में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, सचिव गोपाल पालीवाल, वित्त सचिव उदय सिंह देवड़ा, पुस्तकालय सचिव अनीता गोस्वामी, सहवृत सदस्य गजेंद्र नाहर, महेंद्र ओझा, सुंदरलाल मांडावत, आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर उपरना भेंट कर स्वागत किया ।समारोह के अंत में धन्यवाद की रस्म महासचिव चंद्रभान सिंह ने अदा की। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हरीश पालीवाल ने किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश नंदवाना शांतिलाल पामेचा, बार काउंसिल के सदस्य राव् रतन सिंह सहित कई गणमान्य युवा अधिवक्ता महिला अधिवक्ता नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
जल्द शुरू होगा ए आई आर का काम
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र नागदा महासचिव बारस चंद्रभान सिंह ने बताया कि जल्दी ऑल इंडिया रिपोर्टर के प्रतिनिधियों से वार्ता कर यह भवन उन्हें सौंपा जाएगा और तय समय सीमा में सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक की ई लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी जिससे अधिवक्ता इसका उपयोग उपभोग कर सके।