सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में इको ट्रेल

सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में इको ट्रेल

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इण्डिया, वन विभाग एवम् ग्रीन पीपल सोसाइटी, उदयपुर का आयोजन

 
eco trail

उदयपुर 2 जनवरी 2022 । डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इण्डिया, वन विभाग एवम् ग्रीन पीपल सोसाइटी, उदयपुर द्वारा सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में इको ट्रेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इको ट्रेल कार्यक्रम में 9 साल से 66 साल तक के शहरवासियों ने भाग लिया और पक्षियों, पेड़-पौधों, तितलियों ओर अन्य वन्यजीवो ओर इनसे जुड़ी कई रोचक जानकारिया प्राप्त की।  कार्यक्रम का संचालन अरुण सोनी प्रभारी अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया उदयपुर संभाग ने किया। 

पक्षी विद विनय दवे ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और लगभग 20 तरह की प्रजातियों के पक्षियों एशियन कोयल, प्लम हेडेड पैराकिट, रोज रिंग पैराकिट, एशियन प्लम स्विफ़्ट, स्पॉटेड डव, शिकरा, रुफ ट्री पाई, वाइट ब्रोवेड फैनटेल, इंडियन रॉबिन, पर्पल सन बर्ड, क्रेस्टेड बन्टिंग, ब्लैक रेडस्टार्ट, व्हाइट बेलड ड्रेनगो आदि को देखा, 10 तरह के पेड़ पौधों गूगल, करंज, देशी बबूल एवम केक्टस की विभिन्न प्रजातियों के बारे मे कई रोचक जानकारिया उप्लब्ध कराई। 

कार्यक्रम में विश्वप्रताप सिंह, पुष्पा खमेसरा, मंजरी आर्या, लोकेश तलेसरा, आलोक उपाध्याय, निरामय उपाध्याय के साथ कई पक्षी प्रेमी उपस्थित हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal