वन्य अभ्यारण्यों का इको ट्यूर 3 अगस्त से


वन्य अभ्यारण्यों का इको ट्यूर 3 अगस्त से

वन विभाग द्वारा आमजन में प्रकृति संरक्षण के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से अगस्त एवं

 

वन विभाग द्वारा आमजन में प्रकृति संरक्षण के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से अगस्त एवं सितम्बर माह में विभिन्न अभ्यारण्यों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए अलग-अलग दरें भी निर्धारित की गई है।

मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) राहुल भटनागर ने बताया कि कुंभलगढ सेन्चुयरी का भ्रमण 3 अगस्त के अलावा अन्य तिथियों में भी कराया जायेगा। इसी तरह से कुम्भलगढ सेन्चुयरी का भ्रमण 10 अगस्त, रावली टाडगढ (गोरमघाट) का 3 अगस्त एवं सीतामाता सेन्चुयरी का भ्रमण 17 अगस्त को कराया जायेगा। एक दिवसीय इन भ्रमणों के लिए 900 रुपये प्रति व्यक्ति दर निर्धारित की गई है जबकि बस्सी सेन्चुयरी के लिए 3 अगस्त को भ्रमण होगा इसके लिए 1100 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किये गये है।

उन्होंने बताया कि इन दरों में बस व रेल से परिवहन, नाश्ता, लंच, हाई टी, गार्ड चार्ज एवं अभ्यारण्य का प्रवेश शुल्क सम्मिलित है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पर्यटक एवं प्रकृति प्रेमी भ्रमण के लिए दूरभाष संख्या 0294-2431134 एवं मोबाइल संख्या 94610-48788 पर बुकिंग करवा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags