geetanjali-udaipurtimes

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री 28 को चित्तौड़गढ़ में

31 दिसंबर तक बढ़ी तुलाई अवधि

 | 

1. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री 28 को चित्तौड़गढ़ में

चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। राज्य के शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 28 दिसंबर, रविवार को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री दिलावर 28 दिसंबर को रात्रि में चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे रात्रि में जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

2. 31 दिसंबर तक बढ़ी तुलाई अवधि

चित्तौड़गढ़, 27 दिसंबर। प्रधान कार्यालय राजफेड, जयपुर द्वारा समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दलहन-तिलहन (मूंगफली, सोयाबीन, उड़द) की खरीद के लिए पंजीकृत किसानों को राहत दी गई है। जिन किसानों की कृषि उपज की निर्धारित तुलाई अवधि (10 दिवस) समाप्त हो चुकी थी और वे किसी कारणवश अपनी जिन्स की तुलाई नहीं करवा सके थे, उनके लिए तुलाई की अवधि एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दी गई है। प्रशासन ने सभी वंचित किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2025 तक संबंधित क्रय केंद्रों पर पहुंचकर अपनी उपज की तुलाई अनिवार्य रूप से करवा लें, ताकि उन्हें समर्थन मूल्य योजना का लाभ मिल सके।

#Chittorgarh #RajasthanFarmers #MSP #Rajfed #AgricultureNews #UdaipurDivision #RajasthanGovernment #FarmersRelief

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal