सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग का हुआ उद्घाटन
उच्चशिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी कहा कि यह हामरें लिये गर्व की बात है कि राज्य की दो यूनिवर्सिटी सुखाडिया विश्वविद्य
उच्चशिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी कहा कि यह हामरें लिये गर्व की बात है कि राज्य की दो यूनिवर्सिटी सुखाडिया विश्वविद्यालय एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का चयन केन्द्र सरकार द्वारा बनाये जानी वाली 20 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में किया गया है। इस विवि को हमें वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की आवश्यकता है।
वे आज उदयपुर में सुखाडिया विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के उद्घाटनसमारोह के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसमें जो भी कमियां है, चाहे वह इन्फ्रास्टक्चर की हो, लेक्चरर की हो, फेकल्टी की हो, उन्हें शीघ्र ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वर्ल्ड क्लास का दर्जा दिलाने और वर्ल्ड क्लास शिक्षा तथा इसे विश्व का माॅडल बनाने के लिए हमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक लाने होंगे। शिक्षा, जिसे रुसा द्वारा वित्तिय सहायता प्राप्त हुइ्र्र है। 100 महाविद्यालयों को भी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 2 करोड की वित्तिय सहायता प्राप्त हुई है। 119 और महाविद्यालयों को भी 2 करोड की वित्तिय सहायता और दी जाएगी।
माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी भाषा सिखने में सहायक निःशुल्क हेलो इंग्लिश एप के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इससे मात्र 2 महिने में ही 18000 बच्चे लाभान्वित हुए है। उन्होंने प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु निःशुल्क दिशारी योजना के बारे में भी बताया जिसे 10 राजकीय महाविद्यालयों में प्रारंभ किया गया है। पंचायत मुख्यालय पर कक्षा 12 तक के 5500 विद्यालयों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा की पिछले 2 वर्षो से उदयपुर जनजातीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा सुविधा केे कारण 24 प्रतिशत नामांकन बढा है। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षक स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत हो। इग्नु ने उद्यमिता विकास 16 कोर्सेस का चयन किया है। प्रत्येक महाविद्यालय में षीघ्र ही 5 कोर्सेज प्रारंभ किए जाएंगे।
शिक्षा में हमेशा से ही मेवाड़ क्षेत्र आगे रहा है। उदयपुर में बीएन संस्थान बनाया, विद्याभवन और आरएमवी जैसे उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान आजादी के पहले ही चल रहे थे। यही कारण है कि आज उदयपुर शिक्षा का हब बन चुका है। बाद में समय ऐसा आया कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य अजमेर में हो गये। अब समय आ गया है कि हम सभी मिल कर सामूहिक प्रयास करें और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नये-नये नवाचारों को उदयपुर में लाएं ताकि उदयपुर पूरे विश्व के लिए एक माॅडल के रूप में उभरे। यह काम एक दो जनें मिल कर नहीं कर सकते हैं इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने विभाग संस्थापन के लिए प्रो जे पी शर्मा एवं प्रो साधना कोठारी एवं उनकी टीम के सामूहिक प्रयासों को सराहा।
इस अवसर पर सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे पी शर्मा ने 15 साल के विजन डाॅक्यूमेंट तथा कार्य योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में उद्यमिता कौशल विकास तथा युवाओं के प्लेसमेंट के लिए कई नए कोर्सेज प्रारम्भ किये गये है। प्रो दिव्यप्रभा नागर ने विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर पर माॅडल के रुप में कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता देश के चरित्र के लिए यक्ष प्रश्न है, जिसका समाधान शिक्षकों की गुणवत्ता है।
शिक्षाविद डाॅ ए बी पाठक ने कहा की शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय स्तर के प्राध्यापकों की नियुक्ति हो तथा षिक्षा विभाग पूरे देश के लिए नेतृत्व प्रदान करें। प्रारम्भ मेें शिक्षा संकाय अध्यक्षा एंव कला महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. साधना कोठारी ने बताया कि अब तक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल संबद्ध निजी काॅलेजो में संचालित किया जाता रहा है। षिक्षा विभाग के खुलने से जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय षिक्षण प्रषिक्षण का लाभ प्राप्त होगा तथा रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा की राजस्थान में उच्च षिक्षा क्षेत्र में कई नये आयाम स्थापित हुए है। नये विश्वविद्यालय की स्थापना तथा महिला षिक्षा के लिये सरकारी सुविधाओं के फलस्वरुप उच्च षिक्षा में महिलाओं का योगदान बढा है।
इस अवसर पर श्रीमती कोठारी ने उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा, प्रों. ए.बी.फाटक, विभिन्न संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशक,प्रशासनिक अधिकारी रजिस्ट्रार हिम्मत सिंह भाटी, एवं समस्त अधिकारीगण एवं शिक्षा संकाय के समस्त प्राध्यापक एवं स्टाफ व एम.एड. व बी.एड. के प्रशिक्षाणार्थियों का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि प्रों. ए. बी. फाटक के दिशा निर्देशन में द्विवर्षीय बी. एड. एवं एम. एड. पाठ्यक्रम का निर्माण किया गया। प्रो साधना कोठारी ने प्रो. जे.पी. शर्मा का विभाग हेतु कैम्पस भवन व अन्य सुविधायें प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। डाॅ अल्पना सिंह प्रमुख शिक्षा विभाग ने शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को शिक्षकों में शीलगुणों के विकास करने की प्रक्रिया बताते हुए विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु शिक्षा विभाग के लिए एक स्थायी कैम्पस की आवश्यकता बतायी।
उन्होंने द्विवर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में वर्तमान इंटर्नशिप कार्यक्रम की समस्याओं जिनसे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, की ओर भी ध्यान आर्कषित करते हुए मंत्रीअ महोदया से इस समस्या समाधान की अपेक्षा की। इससे पूर्व किरण माहेष्वरी ने विभाग का अवलोकन किया व विद्यार्थियों द्वारा निर्मित माॅडल व प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति देखी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिठाता ,निदेशक विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य ,डाॅ कुमुद पुरोहित ,डाॅ उदय नागदा, डाॅ प्रेमलता शर्मा, श्रीमति सपना मावतवाल, डाॅ निशा सिंघवी, डाॅ टीना ओझा, श्रीमति तमन्ना सोनी, श्रीमति तारा सालवी, श्री मनीष बंसल, माया सेन, शोधविद्यार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal