समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी: कटारिया
किसी भी समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए जरूरी है कि समाज का हर व्यकित शिक्षित हो और वर्तमान मे कंधे से कंधे मिला कर चलने के लिए आज की बालिकाओं को शिक्षित करना जरूरी है तभी स
किसी भी समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए जरूरी है कि समाज का हर व्यकित शिक्षित हो और वर्तमान मे कंधे से कंधे मिला कर चलने के लिए आज की बालिकाओं को शिक्षित करना जरूरी है तभी समाज का विकास सम्भव है। यह बात उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को शहर के महाकालेश्वर मनिदर मे आयोजित वागड मेवाड प्रजापति संस्थान के जिला सम्मेलन मे कही।
महंत नारायण दास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर वागड मेवाड प्रजापति संस्थान की ओर से पहला जिला सम्मेलन महाकालेश्वर मंदिर परिसर मे आयोजित किया गया, इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया थे, कटारिया ने सम्मेलन मे महंत जी की पुण्यतिथि मे बनने वाले भवन के लिए विधायक फण्ड से 10 लाख रूपये की घोशणा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी ने की । राश्ट्रीय प्रजापति महा सभा के महासचिव लक्ष्मीचंद प्रजापति, सराडा पंचायत समिति के उपप्रधान कचरूलाल प्रजापति, महाकालेष्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेज सिह सरूपरिया समारोह के विषिश्ठ अतिथि रहे ।
मुख्य अतिथि कटारिया का जिला अध्यक्ष औंकार लाल, मोहन प्रजापति और कोशाध्यक्ष रूपलाल प्रजापति ने माला और पगडी पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम मे स्वागत के बाद महासचिव लक्ष्मीचंद प्रजापति ने समाज को एकजुट रहने का आहवान किया लक्ष्मीचंद ने कहा कि देश मे प्रजापति समाज के लोगों की संख्या तो बहुत है, लेकिन पिछडे होने से अभी तक समाज विकास की मुख्यधारा से नही जुड पाया है। वही संस्थान के सम्भागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने भी समाज के विकास पर जोर देते हुए शिक्षा के क्षैत्र मे बालिकाओं को आगे आने की बात कही । सराडा पंचायत समिति के उप प्रधान और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कचरू लाल ने भी समाज में फैली बुरार्इयों पर रोक लगाने की बात कही।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष औंकार लाल प्रजापति ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से समाज को एक जुट करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक केशव लाल जालोरा संभागीय महामंत्री गणेश लाल प्रजापति, नारायण लाल प्रजापति कार्यक्रम संयोजक गिर्वा चौखला अध्यक्ष देवी लाल प्रजापति, जिला सयुक्त महामंत्री मोहन प्रजापति सहित कर्इ लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी भगवान प्रजापति ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal