शहर के विकास एवं झीलों को प्रदूषणमुक्त रखने के प्रभावी प्रयास हो


शहर के विकास एवं झीलों को प्रदूषणमुक्त रखने के प्रभावी प्रयास हो

जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने झीलों को साफ सुथरा रखने एवं आयड़ नदी के विकास को लेकर प्रस्तावित कार्ययोजना को शीघ्र मूर्त रूप दिये जाने पर जोर दिया। वे मंगलवार को शहर विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झीलों में किसी भी माध्यम से गंदा पानी या सीवरेज प्रविष्ट नहीं होने पाए इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। जहां धोबी घाट या अन्य अवैध गतिविधियां हों उन्हें सख्ती से रोका जाए। साथ ही झीलों में प्लास्टिक या अन्य वस्तुओं को भी गिरने से रोकने के प्रभावी प्रयास हों।

 
शहर के विकास एवं झीलों को प्रदूषणमुक्त रखने के प्रभावी प्रयास हो  

जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने झीलों को साफ सुथरा रखने एवं आयड़ नदी के विकास को लेकर प्रस्तावित कार्ययोजना को शीघ्र मूर्त रूप दिये जाने पर जोर दिया। वे मंगलवार को शहर विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झीलों में किसी भी माध्यम से गंदा पानी या सीवरेज प्रविष्ट नहीं होने पाए इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। जहां धोबी घाट या अन्य अवैध गतिविधियां हों उन्हें सख्ती से रोका जाए। साथ ही झीलों में प्लास्टिक या अन्य वस्तुओं को भी गिरने से रोकने के प्रभावी प्रयास हों।

उन्होंने यूआईटी को निर्देश दिए कि वे आयड़ विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करें व समय रहते निविदाएं जारी की जाए। जिला कलक्टर ने स्वरूपसागर पाल से गुमानियावाला नाला तक के लिए कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आगामी 30 मार्च राजस्थान दिवस के मौके पर सांस्कृतिक संध्या एवं योगा कार्यक्रम के दृष्टिगत भी तैयारी के निर्देश दिए। अधिषासी अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि पाथवे व अन्य कार्यो को वर्षाकाल में भारी मात्रा में पानी की आवक को देखते हुए पूर्ण सुरक्षा मापदंडों को मद्देनजर कार्ययोजना बनायी जा रही है।

 फव्वारे नियमित चालू रखें

जिला कलक्टर ने झीलों में स्थापित फाउन्टेंस की नियमित देखभाल के साथ ही सभी फाउन्टेन चालू रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपला तालाब व उच्च स्थल जहां पर्यटकों की आवाजाही है वहां भी फाउन्टेन स्थापित करने की बात कही।

खेलगांव विकास पर चर्चा

जिला कलक्टर ने महाराणा प्रताप खेलगांव में विकास की प्रगति की जानकारी ली जिसमें बताया के कन्वेंशन हॉल का निर्माण आगामी जुलाई माह से पूर्व पूरा करा लिया जाएगा। वहीं जिम के लिए राशि यूआईटी के माध्यम से राजस्थान क्रीड़ा परिषद को स्थानान्तरित की जानी शेष है।

डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी मॉनिटरिंग हो

जिला कलक्टर ने शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए वाहनों पर जीपीएस सिस्टम या मोबाइल के जरिए सूचना तंत्र बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि घरों से कचरे का संग्रहण छटनी के आधार पर किया जाए इसके लिए वार्डों में जागरूकता लाने के लिए बैठकें की जाए। साथ ही कचरे से खाद निर्माण के वैकल्पिक उपाय भी सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने इसके लिए कृषि क्षेत्र से जुड़े अग्रिम संस्थानों से भी बातचीत पर जोर दिया।

सिटी बसों का संचालन होगा बेहतर

जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग से शहर में सिटी बस ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को विस्तारित एवं बेहतर व सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर में बस शेल्टर बने वहां टॉयलेट के साथ कियोस्क लगाए जाए जहां यात्रियों के लिए पेयजल, कोल्ड ड्रिंक आदि सामग्री भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो। कलक्टर ने कंपनी को मुनाफा मिले इस दिशा में प्रभावी प्रयास करने को कहा।

स्वच्छ भारत मिशन

बैठक में आयुक्त सिहाग ने शहरी स्वच्छ भारत मिशन एवं एमजेएसए की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि विशेष जागरूकता अभियान वार्डों में चलाएं एवं ऐसे सार्वजनिक स्थल जो अनुपयोगी पड़े है उनको उपयोगी बनाकर दूषित होने से रोका जाए।

श्री सिहाग ने बताया कि शहर में एमजेएसए के तहत 5 बावडि़यों का पुनरूद्धार व 9 रूफ टॉप हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स का कार्य प्रगतिरत है। सभी कार्यों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। बैठक में यूआईटी की विशेषाधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता संजीव शर्मा, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, नगर निगम के अभियंता मुकेश पुजारी, अभियंता बी.एल.कोठारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags