ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए होंगे प्रभावी प्रयास
अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) मोहम्मद यासीन पठान की अध्यक्षता में बुधवार को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत प्रावधानों की पालना के संबंध में आयोजित बैठक में ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
“विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यवसायिक कार्यक्रमों के दौरान ध्वनि विस्तार को/पटाखों से शोर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस, प्रदूषण, नियंत्रण मंडल नगर परिषद् के सहयोग से समय-समय पर साझा अभियान चलाया जाए एंव दोषियों के विरूद्घ कडी कार्रवाई की जायेगी”।
अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) मोहम्मद यासीन पठान की अध्यक्षता में बुधवार को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत प्रावधानों की पालना के संबंध में आयोजित बैठक में ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
पठान ने कहा कि सभी वाटिका संचालकों के साथ इस बाबत् समझाइश की जाये एंव साथ ही वहां वैधानिक चेतावनी का बोर्ड भी लगाए, जिसपर जुर्माने आदि का भी उल्लेख हो।
उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि थाना क्षेत्रवार वाटिका संचालकों एवं प्रबुद्घजन के साथ सम्पर्क चर्चाओं से जनहित में इस कानून की जानकारी देते हुए लोक जागरूकता लाने के प्रयास किये जाएं। शादी समारोहो की तिथियों पर विशेष ध्यान रखते हुए वाटिका संचालकों को इस बाबत् पाबन्द करें।
उन्होंने कहा कि आसन्न परीक्षाकाल को देखते हुए शहर में लागू निषेधाज्ञा के प्रावधानों की भी कडाई से पालना करायी जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तेजराज सिंह ने कहा कि पुलिस आमजन को कानूनी जानकारी देने के साथ ही वाटिकाओं, होटल संचालकों को इसकी पालना के पूरे प्रयास करेगी। समय-समय पर प्रभावी अभियान भी चलाया जायेगा। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एचआर कसाना ने बताया कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में पृथक-पृथक क्षेत्रों में निर्धारित सीमा से अधिक शोर पर सजा एवं जुर्माना का प्रावधान है जिसकी जानकारी आमजन को होनी चाहिए।
इसमें उल्लंघन की स्थिति में प्रयुक्त उपकरण जप्तगी के अलावा दोषियों को सजा एवं जुर्माना का भी अधिकार है। बैठक में नगर विकास प्रन्यास सचिव डॉ.आर.पी. शर्मा ने नगर परिषद् सीमा क्षेत्र से बाहर की परिधि में आने वाली वाटिकाओं के पंजीयन संबंधी जानकारी पंचायतों से लिये जाने की बात कही जिससे संबंधित पर कार्रवाई संभव हो सके।
बैठक में खेरवाडा के उपखण्ड अधिकारी मोहन लाल वर्मा, प्रन्यास के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया, शहर के विविध थाना क्षेत्रों के थानाधिकारी, वृताधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal