नाटक ‘‘बल्ब जलेबा-?’’ का प्रभावी मंचन
भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से नाटक ‘‘बल्ब जलेबा-?’’का प्रभावी मंचन हुआ। संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर व मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी, जोधपुर की मासिक नाट्य योजना के तहत भारतीय लोक कला मंडल व राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से अभिनय गुरूकुल कल्चरल एजुकेशनल सोसायटी, जोधपुर द्वारा नाटक ‘‘बल्ब जलेगा-?’’ की प्रभावशाली प्रस्तुति पेश की गई।
भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से नाटक ‘‘बल्ब जलेबा-?’’का प्रभावी मंचन हुआ। संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर व मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी, जोधपुर की मासिक नाट्य योजना के तहत भारतीय लोक कला मंडल व राजस्थान संगीत नाटक अकेडमी द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से अभिनय गुरूकुल कल्चरल एजुकेशनल सोसायटी, जोधपुर द्वारा नाटक ‘‘बल्ब जलेगा-?’’ की प्रभावशाली प्रस्तुति पेश की गई।
उन्होने बताया की नाटक ‘‘बल्ब जलेगा-?’’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने घर के लिए बल्ब खरीदने जाता है, जहाॅ दुकानदार और बल्ब की कम्पनी का एक मुलाजिम उस बल्ब का इतना विज्ञापन करते है कि गिरिजा प्रसाद उस बल्ब की जाॅच करने उसी दुकान पर धरना देकर बैठ जाता है, उसके इस कदम पर राष्ट्रीय कम्पनिया, बहुराष्ट्रीय कम्पनिया राजनिती, मीडिया, और सामाजिक हलके में एक तूफान आ जाता है। सभी इस धरने को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश करते है और अंत में इस सामाजिक, राजनेतिक और सांस्कृतिक उपभोक्तावाद के चलते आम आदमी को अंधेरे के अलावा कुछ नहीं मिलता ।
इस नाटक के लेखक फरीद बज्मी व निर्देशक अरू-स्वाति व्यास एवं मुख्य पात्रो में अशोक बोहरा, नीतू, निखिल, सुधांशु मोहन, नेमीचंद, प्रफुल, मोहनदास, रघुवंश, हितेन्द्र, हिमांशु, रितेश, नवीन, अद्वेत, ईशान, अरूण एवं प्रिति की भूमिका बहुत ही सराहनीय थी तथा मंच सज्जा रितेश बोडा की प्रशंसनीय थी। गोवर्धन सामर ने बताया कि मासिक नाट्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को नाटक का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में मानद सचिव, रियाज तहसीन ने सभी कलाकारो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal