ईद-ए-मीलादुन्नबी 2 जनवरी को
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द 2जनवरी शुक्रवार को सरवर-ए-कायेनात , हुजूर-ए-अकरम पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन ईद-ए-मीलादुन्नबी अत्यन्त हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा ।
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द 2जनवरी शुक्रवार को सरवर-ए-कायेनात, हुजूर-ए-अकरम पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन ईद-ए-मीलादुन्नबी अत्यन्त हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा ।
शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि मीलाद मुबारक की पूर्व संध्या पर मुम्बई स्थित सैफी मस्जिद में मगरिब व इशा की नमाज के बाद 53 वें ताजदार सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन (त.उ.श.) तख्त-ए-इमामी पर जलवा अफरोज होकर वायज फरमायेंगें । आपकी वायज मुबारक का सम्पूर्ण आलम-ए-इमान में सीधा प्रसारण किया जायेगा ।
डा. मूमिन ने बताया कि यहा उदयपुर में भी स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्लिद, मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीफीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद और मुल्ला तलाई मस्जिद में सीधा प्रसारण किया जायेगा । जिसमें आपकी वायज मुबारक सुनने के साथ साथ अकीदतमन्द अपने रुहानी पैशवा के दर्शन लाभ को भी प्राप्त कर सकेगें ।
वायज के बाद शुक्र के सजदात अदा किये जायेंगें ।एवं अपने रुहानी पैशवा मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये , सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी के लिये एवं मुल्क में अमन चैन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी जायेगी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal