'एक शाम प्रताप के नाम' फागन कार्यक्रम का समापन
प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्ड में “एक शाम प्रताप के नाम“ फागण वार्शिकोत्सव हर्शोल्लास के साथ मानाया गया। विद्यालय संचालक प्रकाष शर्मा ने बताया कि चावण्ड स्थित प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शाम प्रताप के नाम फागण कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई एवं महारणा प्रताप की आरती उतार कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्ड में “एक शाम प्रताप के नाम“ फागण वार्शिकोत्सव हर्शोल्लास के साथ मानाया गया। विद्यालय संचालक प्रकाष शर्मा ने बताया कि चावण्ड स्थित प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शाम प्रताप के नाम फागण कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई एवं महारणा प्रताप की आरती उतार कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराणा प्रताप स्कूल प्रागंण में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अतिथियों एवं ग्रामवासियों का मनोरंजन किया। स्कूली विद्यार्थीयों ने हल्दी घाटी, डॉग डांस, बार्बी गर्ल, गोरबन्द, पधारो म्हारे देष, ब्रेक डांस, माँ का आँचल, वन्दे मातरम् एवं साल्सा पर प्रस्तुतियां देकर खुब वाहवाही लुटी।
इस अवसर पर प्रधान रेशमा मीणा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देकर उन्हों उच्च शिक्षा दिलाने के अभिभावकों को अहम रोल अदा करना चाहिये। देश का हर बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिये मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
लोगों ने रात 11 बजे तक कार्यक्रम का आनन्द लिया और पूरा प्रताप स्कूल दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम में मौजुद अतिथिगण वालजी भाई सुथार समाजसेवी सोहनलाल आमेटा, शोभागसिंह, गीताराम बामरिया विकास अधिकारी सराड़ा, कातनवाड़ा सरपंच धनराज मीणा, नठारा सरपंच फुलचन्दजी मीणा, थाणा सरपंच मोहन मीणा आदि का स्कूल स्टाफ के द्वारा अभिनन्दन किया गया। संस्था के ट्रस्टी और शर्मा परिवार ने सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal