एकलिंगपुरा मामले का खुलासा, हत्या नहीं आत्महत्या का निकला मामला


एकलिंगपुरा मामले का खुलासा, हत्या नहीं आत्महत्या का निकला मामला

उदयपुर 20 सितम्बर 2019, एकलिंगपुरा में तीन दिन पहले 17 सितम्बर को पंजाबी युवक की लाश मिलने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्ट्या हत्या का लग रहा मामला आत्महत्या का निकला। पंजाबी युवक राहुल सिंह राजपूत ने डिप्रेशन और मानसिक तनाव के चलते अपने साथ रहने वाले प्रवीत सिंह के अवैध पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 
एकलिंगपुरा मामले का खुलासा, हत्या नहीं आत्महत्या का निकला मामला

मृतक का दोस्त प्रवीत, जिन्हे अवैध हथियार रखने के चलते लिया गया हिरासत में, घेरे में अवैध पिस्टल

उदयपुर 20 सितम्बर 2019, एकलिंगपुरा में तीन दिन पहले 17 सितम्बर को पंजाबी युवक की लाश मिलने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्ट्या हत्या का लग रहा मामला आत्महत्या का निकला। पंजाबी युवक राहुल सिंह राजपूत ने डिप्रेशन और मानसिक तनाव के चलते अपने साथ रहने वाले प्रवीत सिंह के अवैध पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की पंजाब के पठानकोट निवासी राहुल नामक युवक जो की उदयपुर में अपने साथी पठानकोट के ही प्रवीत के साथ यहाँ काम करने आया हुआ था। कुछ समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन के चलते उसने 17 सितम्बर की दोपहर को खुद को गोली से उड़ा ख़ुदकुशी कर ली।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

दोस्त की अवैध पिस्टल से मारी खुद को मारी गोली

मृतक राहुल सिंह निवासी पठानकोट पंजाब ने अपने दोस्त प्रवीत सिंह पंजाबी की अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार दी। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस व बुलेट को ज़ब्त किया। हालाँकि पुलिस की एक बार वहां पिस्टल नहीं मिली। दरअसल जिस पिस्टल से राहुल के स्वयं को गोली मारी थी वह पिस्टल प्रवीत की थी, प्रवीत ने डर के मारे वह पिस्टल टेक्नो की तरफ झाड़ियों में छिपा दी थी। पुलिस ने दौरान अनुसन्धान प्रवीत की निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद कर ली। पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल टीम, फोरेंसिक जाँच और व्यापक अनुसंधान के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने प्रवीतसिंह को अवैध पिस्टल रखने, मौके से हथियार ग़ायब करने और घटना में सही जानकारी नहीं देने के आरोप में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 304ए, 201 और 176 भादस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उनसे अवैध हथियार खरीदने के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

भूत प्रेत से डरता था और बहकी बहकी बाते भी करता था

मृतक राहुल के साथ काम करने वाले आशीष और मनीष ने पुलिस को बताया की राहुल रात में अक्सर भूत प्रेत से डरता था और कभी कभी रात को भी अचानक उठ जाता था और डरा डरा सा रहता था। वह यहाँ से अपने घर जाना चाहता था। वह अक्सर गुमसुम और मानसिक अवसाद में रहता था। घटना वाले दिन भी मानसिक रूप से काफी परेशान था। घटना वाले दिन वह अपने दोस्त प्रवीत के घर चला गया। प्रवीत उसे अपने घर छोड़कर नाथद्वारा चला गया। जब शाम को लौटा तो उसने राहुल की लाश अपने घर पर पायी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal