"वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना" के आवेदन की अंतिम तिथि पर उमड़े बुजुर्ग
देवस्थान विभाग की ओर से राजस्थान में चल रही "वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना" के आखिरी दिन भी लोगों की भीड लगी रही। योजना के अन्तिम तिथि पर आज सुबह से बुजुर्गो की भीड लगनी शुरू हो गई। सरकार की इस योजना से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
देवस्थान विभाग की ओर से राजस्थान में चल रही “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना” के आखिरी दिन भी लोगों की भीड लगी रही। योजना के अन्तिम तिथि पर आज सुबह से बुजुर्गो की भीड लगनी शुरू हो गई। सरकार की इस योजना से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
शहर के सूरजपोल स्थित फतेह मेमोरियल में सहायक आयुक्त कार्यालय में सुबह आठ बजे से ही लोग आने शुरू हो गये थे। देवस्थान विभाग के मो. युनुस शेख ने बताया कि प्रदेश भर में इस योजना का लाभ उठाने के लिये 1 लाख लोगों ने मुफ्त यात्रा के लिये आवेदन पत्र लिये हैं।
उदयपुर संभाग में योजना के लाभ के लिये अब तक 5800 से अधिक आवेदन पत्र लिये गये थे। अधिकांश लोगों ने वरिष्ठ नागरिक समूह में आवेदन किया है।
आज योजना को लेकर 450 से अधिक लोगों के आवेदन पत्र जमा किये गये। अब तक उदयपुर संभाग के 3500 से अधिक आवेदन जमा हुये हैं। भीड को देखते हुये विभाग के द्वारा देवस्थान विभाग में 6 काउन्टर लगाये गये थे।
प्रदेश भर में आज 28 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन पत्र जमा करवाये। योजना का लाभ लेने के लिये जिले के सभी सात उपखण्ड मुख्यालयों व देवस्थान विभाग के कार्यालय पर आवेदन मिल रहे थे। योजना के क्रियावन्न के लिये हाल में ही आईएएस अधिकारी भवानी सिंह देथा को देवस्थान विभाग, उदयपुर में आयुक्त पद पर लगाया गया है। इससे पूर्व देवस्थान विभाग के आयुक्त पद पर एस.एल. नागदा कार्यरत थे।
योजना को लेकर अब तक जमा हुये सभी आवेदनों को विभाग की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। इस योजना के प्रबन्धन को लेकर गत दिनों विभाग की अधिकरियों की टीम भी मध्यप्रदेश के रतलाम गई थी, जो योजना में प्रबन्धन के बेहतर तरीकों को सीखकर पुनः उदयपुर आ गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal