चुनाव : जिला एवं विधानसभा मुख्यालय पर शिकायतों के लिए कन्ट्राॅल रुम स्थापित


चुनाव : जिला एवं विधानसभा मुख्यालय पर शिकायतों के लिए कन्ट्राॅल रुम स्थापित

विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत उदयपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ उदयपुर जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर चुनाव अथवा आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त करने के लिए नियन्त्रण कक्ष की स्थापना

 

चुनाव : जिला एवं विधानसभा मुख्यालय पर शिकायतों के लिए कन्ट्राॅल रुम स्थापित

विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत उदयपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ उदयपुर जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर चुनाव अथवा आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त करने के लिए नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि इन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी नियन्त्रण कक्षों के नम्बर एवं विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इन नम्बरों पर कर सकेंगे शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए नियुक्त आरओ एवं एआरओ के मोबाईल नबर पर शिकायत की जा सकती है। इसके तहत गोगुन्दा विधानसभा के लिए आरओ राजेन्द्र कुमार (8890088600) व एआरओ विमलेन्द्र सिंह (9636666522), झाड़ोल के लिए आरओ जितेन्द्र कुमार (7357534172) व एआरओ मनसुख डामोर (9829686089), खेरवाड़ा के लिए विनोद कुमार (9983455678) व एआरओ रमनलाल डामोर (9414353180), उदयपुर ग्रामीण के लिए लोकबंधु (9582433213) व एआरओ रतनलाल कुमावत (9460361655), उदयपुर शहर के लिए संजय कुमार (9079813103) व एआरओ सोहनलाल कुम्हार (8107435735), मावली के लिए मोहन सिंह (7023949732) व एआरओ कालुराम रेगर (9829708394 व 6350231151), वल्लभनगर के लिए आरओ अनिल शर्मा (9414091966) व एआरओ किसना राम (8949253986) तथा सलुम्बर के लिए धर्मराज गुर्जर (9610006444) व एआरओ डाया लाल पाटीदार (9414326847) पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कन्ट्रोल रूम के नंबर पर भी कर सकते है शिकायत

वहीं इस प्रकार शिकायतों के लिए संबंधित विधानसभा पर स्थापित कन्ट्राॅल रुम के दूरभाष नंबर पर भी सम्पर्क साधा जा सकता है। इनमें गोगुन्दा विधानसभा के लिए 02956-282030, झाड़ोल के लिए 02959-220031, खेरवाड़ा के लिए 02907-260177, उदयपुर ग्रामीण के लिए 0294-2425129, उदयपुर शहर के लिए 0294-2414620, मावली के लिए 02955-263234, वल्लभनगर के लिए 02957-240228 व सलुम्बर के लिए 02906-232832 पर शिकायत की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal