यूसीसीआई कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव दिनांक 12 जून को
उदयपुर, 8 जून, 2019। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की चुनाव समिति की ब
उदयपुर, 8 जून, 2019। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की चुनाव समिति की बैठक यूसीसीआई भवन के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आज सायं 5 बजे आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता यूसीसीआई के चुनाव अधिकारी सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी बी.आर. भाटी द्वारा की गयी। बैठक में यूसीसीआई के संरक्षक अरविन्द सिंघल, अध्यक्ष हंसराज चौधरी, मानद महासचिव केजार अली, चुनाव समिति के सदस्य पूर्वाध्यक्ष कोमल कोठारी, जतिन नागौरी, देवेन्द्र सोमानी, योगेश पगारिया एवं राहुल हरन उपस्थित थे।
चुनाव अधिकारी बी.आर. भाटी ने बताया कि चुनाव से नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन था तथा सायं 5 बजे तक अलग-अलग केटेगरी में से कुल 14 उम्मीदवारों ने चुनाव से अपने नाम वापस लिये। इस प्रकार दिनांक 12 जून 2019 को प्रस्तावित यूसीसीआई की चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई। इस वर्ष यूसीसीआई के अध्यक्ष पद पर चुनाव होने हैं। अध्यक्ष पद हेतु गुरप्रीत ग्रुप के गुरप्रीतसिंह सोनी एवं आर.के. फाॅस्फेट के रमेश कुमार सिंघवी दावेदार हैं।
भाटी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हेमन्त जैन एवं डाॅ. अंशु कोठारी के आवेदन प्राप्त हुए है तथा इस पद पर भी चुनाव होने हैं। उपाध्यक्ष पद पर मनीष गलूण्डिया एवं गिरीराजसिंह सिसोदिया के आवेदन प्राप्त हुए है तथा इस पद पर भी चुनाव होंगे। इस क्रम में बडे एवं मध्यम उद्योगों की श्रेणी में इन्दिरा आईवीएफ हाॅस्पीटल के डाॅ. अजय मुर्डिया, जे.के. टायर के अनिल मिश्रा, वर्कस्पेस मेटल सोलूशन्स के चैतन्य कोचर, रामा फाॅस्फेट के के.पी. सुखतांकर, पीआईएल इटेलिका लाईफस्टाईल के आर.के. हेडा, मेवाड टेक्नोकास्ट की डाॅ. रीना राठौड, फ्यूजन बिजनेस सोलूशन्स की श्रीमति श्वेता दुबे एवं सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी के बीच मुकाबला है। इस वर्ग से 6 प्रत्याशियों का चुनाव किया जायेगा।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इसी प्रकार लघु एवं माईक्रो उपक्रम वर्ग में मैकसन लेबोरेटरीज के अचल अग्रवाल, ओरेकल केमिकल के अरविन्द मेहता, रोसावा इंजीनियरिंग के चंद्रप्रकाश शर्मा, तलेसरा मार्बल के दिलीप तलेसरा, श्री बनारसी मार्बल स्टोन के हितेश पटेल, नाकोडा मार्बल के कपिल सुराना, कुन्दन इलेक्ट्रीकल के नरेन्द्र जैन, हाईवे टायर रिट्रेड के नरेन्द्र मारू, श्री केसरियाजी मार्बल के ओंकारसिंह सिरोया, ग्रेस मार्बल के प्रदीप गांधी, भारत पाॅलीकेम इण्डस्ट्री के प्रखर बाबेल, अजीत मार्बल के आर.के. चण्डालिया, नवजीवन होटल के राकेश चौधरी के मध्य चुनावी मुकाबला है। इस वर्ग से भी 9 प्रत्याशियों का चुनाव किया जायेगा।
ट्रेडर्स वर्ग में दुगड मार्बल के अरिहन्त दुगड, विलवर्थ टेकसोल के प्रतीक नाहर, माहेश्वरी एण्ड सन्स के राकेश माहेश्वरी एवं क्लासिक आर.आर. शॉप के श्रीचन्द खतूरिया चुनाव मैदान में हैं। इस वर्ग से 3 प्रत्याशियों का चुनाव किया जायेगा।
इसी दिन चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर वर्ष 2019-20 हेतु यूसीसीआई की नई कार्यकारिणी के विधिवत गठन की घोषणा चुनाव अधिकारी बी.आर. भाटी द्वारा की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal