उदयपुर 9 जनवरी 2020 । श्री तैलिक साहू समाज पंच महासभा सेवा समिति छः बैठक के चुनाव की प्रकिया सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी देवेन्द्र जरवार ने बताया कि महासभा के छः पदो के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। अध्यक्ष पद सहित सभी पदो पर र्निविरोध रूप से कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया।
अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल साहू, महामंत्री एडवोकेट हेमेन्द्र पंडियार, उपाध्यक्ष नारायण चन्द्र साहु, मंत्री मिठालाल गटकनिया, संसदीय मंत्री भरत पचलोडिया व कोषाध्यक्ष पिन्टू नैणावा चुने।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालाल साहु ने संरक्षक नानालाल दशोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल साहु और मुख्य सचेतक मिठालाल नैणावा को नियुक्त किया। चार बैठक कोषाध्यक्ष पद पर प्रहलाद दया को मनोनित किया। चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालाल साहु ने समस्त समाज जनो का धन्यवाद व आभार जताते हुए सम्पुर्ण समाज को साथ लेकर समाज विकास की बात कही।
इस अवसर पर निवर्तमान छः बैठक अध्यक्ष देवकिशन मंडावलिया, निवर्तमान चार बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र पंडियार, राजस्थान युवा अध्यक्ष श्याम मंगरोरा, जगदीश पंडियार, डॉ ओम साहु, शंकरलाल अडिरीया, अम्बालाल नैणावा, चन्द्र शेखर दशोरा, राम चन्द्र मंगरूडिया, प्रकाश डूंगरीया, कन्हैयालाल मंडावलिया, सहित सैकडो समाज जन उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal