उदयपुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पाॅवर सेक्टर स्किल काउंसिल नई दिल्ली, कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार के तहत् पूर्व कोैशल एवं अनुभव को मान्यता योजना के छः दिवसीय लाईन मेन एवं तीन दिवसीय इलेक्ट्रीशियन निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को उनके सफल होने पर विश्वेश्वरैया फाउण्डेशन की ओर से अटलबिहारी वाजपेयी सभागार में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजत किया गया।
मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बढ़ते हुए कौशल प्रषिक्षण शैली के बारें में बताते हुए उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए तकनीकि क्षेत्र के विकास से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पाॅवर सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ विनोद बिहारी ने काउंसिल के द्वारा देशभर में किए जा रहे कौशल प्रशिक्षण कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में लगभग 30,000 से ज्यादा युवाओं को पाॅवर सेक्टर में कौशल प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु उपयोगी बनाया।
नागरिक सहभागिता एवं राज्य सरकार नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के सदस्य स्वछंद श्रीवास्तव ने भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पाॅवर सेक्टर स्किल काउंसिल के निदेशक पी.सी. जैन ने कहा कि पाॅवर सेक्टर के अंदर राजस्थान में अभी तक 3000 से ज्यादा युवाओं को निःशुल्क लाईनमेन तथा इलेक्ट्रीशियन कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है और आगे भी लगभग 3000 से अधिक लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य है।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता अधिक्षण अभियंता ए.के.झा ने पाॅवर सेक्टर के अंतरर्गत राजस्थान में अधिक संख्या में कौशल प्रशिक्षत कामगारों की आवयकता के बारे में बताया।
तत्पश्चात् 120 से अधिक प्रषिक्षणार्थियों को सभी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में संस्थान के निदेशक प्रदीप नागदा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा पूरे राजस्थान में इस योजना के अंतर्गत किए हुए कार्य का विवरण दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal