जिले में मंगलवार को 23 स्थानों पर विद्युत चौपाल


जिले में मंगलवार को 23 स्थानों पर विद्युत चौपाल

उदयपुर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राप्त कर त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मंगलवार, 10 नवंबर को विभिन्न उपखण्डों के सहायक अभियंता स्तर पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जायेगा।

 

उदयपुर जिले के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राप्त कर त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से मंगलवार, 10 नवंबर को विभिन्न उपखण्डों के सहायक अभियंता स्तर पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता (उदयपुर वृत्त) के.एस.सिसोदिया ने बताया कि चौपाल 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। चौपालों केे लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार ऋषभदेव के लिए ३३ केवी सबस्टेशन कागदर भाटिया, खेरवाड़ा के खानबीन, सराड़ा के जयसमंद, सलुम्बर ग्रामीण के भभराना, सलुम्बर शहरी के उथरदा, वल्लभनगर के वल्लभनगर, कुराबड़ के बम्बोरा, भीण्डर के आकोला, गोगुन्दा के मजावद, झाड़ोल के झाड़ोल, बड़गांव के थूर, सेक्टर ४ के सेक्टर ४, मादड़ी के प्रतापनगर, सवीना के गोवर्धन विलास, अशोक नगर के शक्तिनगर, देबारी के गनोली, मावली के मावली, गिर्वा के लकड़वास, अम्बामाता के अलसीगढ़, मधुवन के बड़गांव, पा.हा.प्रथम के गुलाबबाग, पा.हा.द्वितीय के स्टेट मोटर गेेराज के सामने तथा कोटड़ा के लिए ३३ केवी सब स्टेशन कोटड़ा में चौपाल आयोजित होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags