विद्युत निगम का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


विद्युत निगम का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

किसान भवन, कृषि उपज मण्डी समिति, उदयपुर में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मे अ.वि.वि.नि.लि के नवनियुक्त तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

 
विद्युत निगम का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

किसान भवन, कृषि उपज मण्डी समिति, उदयपुर में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मे अ.वि.वि.नि.लि के नवनियुक्त तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अभियन्ता (पवन-उजो) अविविनिलि, बी.राणावत के.एस.सिसोदिया अधीक्षण अभियन्ता(उ.वृ.) अविविनिलि, उदयपुर एवं वाई.के.बोलिया प्रशिक्षण समन्वयक द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

मुख्य अभियन्ता बी.राणावत ने निगम के नवनियुक्त तकनीकी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जनोपयोगी कार्य निष्पादित करने की सेवा चुनने के लिए बधाई दी व स्वागत किया। राणावत ने तकनीकी कर्मचारियों को विभाग का आईना एवं महत्वपूर्ण कडी कहा एवं उपभोक्ताओं के साथ सदैव मृदु व्यवहार रखने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षुओं को सजगतापूर्वक, समझदारी एवं सुरक्षापूर्वक अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वह्न करने  हेतु अभिप्रेरित भी किया ताकि लापरवाही से होने वाले विद्युत हादसों में कमी लाई जा सके। राणावत ने प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग का महत्व समझाते हुए अभिप्रेरित किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम ज्ञान अर्जित कर अपनी योग्यता एवं कौशल में निरन्तर अभिवृद्घि करनी चाहिए ताकि जनसाधारण को बेहतरीन सेवा प्रदान की जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्युत वितरण निगम में लाईनमैन के कार्य एवं उत्तरदायित्व, सर्विस कनेक्शन, विद्युत के मूल सिद्धांत, विद्युत अधिनियम 2003, नई लाईन के निर्माण एवं कमीशनिंग आदि विषयों पर इस लाईन के दक्ष अभियन्ता  वाई.के. बोलिया, पी.के. माथुर, रमेश चौधरी एवं अतिरिक्त विधि अधिकारी शिवदानसिंह राणावत द्वारा तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं विद्युत कार्यों में जन सेवा एंव व्यवसाय-वाणिज्य की बारीकियों की जानकारी दी।

कार्मिक अधिकारी आर.के. अरोडा ने बताया कि उक्त चार-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई है। उदयपुर वृत के समस्त उपखण्डों से कुल मिलाकर 25 तकनीकी कर्मचारियों का चयन प्रशिक्षण हेतु किया गया है।

प्रशिक्षुओं को सैद्घान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु पाठन सामग्री उपलब्ध करायी गई है। यह कार्यक्रम 7 दिसम्बर 2013 तक आयोजित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags