हाथीपोल, चेतक समेत इन इलाको में कल बिजली बंद रहेगी
पावर कट प्रभावित क्षेत्र :: चेतक सर्किल, मधुबन, हॉस्पिटल रोड, हजारेश्वर कॉलोनी, चमनपुरा, हाथीपोल, न्यू बोहरा बाज़ार, लोहा बाज़ार, शिक्षा भवन चौराहा, झरिया मार्ग, सरदारपुरा, गुमानियावाला, न्यू फतेहपुरा, सुखाड़िया सर्किल, फील्ड क्लब, पोलो ग्र
उदयपुर शहर में कल मंगलवार दिनांक 27 फरवरी को बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के चलते हाथीपोल, चेतक, हॉस्पिटल रोड और मधुबन समेत कई इलाको में सात घंटे तक बिजली बंद। विभाग से मिले जानकारी के अनुसार निम्न स्थानों पर सात घंटे तक मरम्मत कार्य एवं मेंटेनेंस के चलते निम्नलिखित चयनित इलाको में पावर कट रखा जायेगा।
पावर कट प्रभावित क्षेत्र :: चेतक सर्किल, मधुबन, हॉस्पिटल रोड, हजारेश्वर कॉलोनी, चमनपुरा, हाथीपोल, न्यू बोहरा बाज़ार, लोहा बाज़ार, शिक्षा भवन चौराहा, झरिया मार्ग, सरदारपुरा, गुमानियावाला, न्यू फतेहपुरा, सुखाड़िया सर्किल, फील्ड क्लब, पोलो ग्राउंड, होटल आमंत्रण, मोती मगरी स्कीम, यूआईटी ऑफिस, आकाशवाणी, दूरदर्शन, दैनिक भास्कर ऑफिस, पंचवटी, आर के मॉल, ट्रेंच कॉलोनी, मोहता पार्क, लोक कला मंडल, एनसीसी ऑफिस, हिंदुस्तान जिंक, मीरा गर्ल्स कॉलेज, आरएसएमएम ऑफिस, जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस और आस पास के इलाके में कल सात घंटे सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal